14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुदर्शन भगत जनजातीय मामले के राज्यमंत्री बने, महेश पोद्दार ने नकवी, गोयल, प्रधान और निर्मला को दी बधाई

रांची : केंद्रीय कैबिनेट में कृषि राज्य मंत्री रहे झारखंड के लोहरदगा संसदीय सीट के प्रतिनिधि सुदर्शन भगत को आदिवासी मामलों की जिम्मेदारी दी गयी है. नरेंद्र मोदी सरकार में हुए अब तक के सबसे बड़े फेरबदल में सुदर्शन भगत को राष्ट्रपति ने जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. गुमला में […]

रांची : केंद्रीय कैबिनेट में कृषि राज्य मंत्री रहे झारखंड के लोहरदगा संसदीय सीट के प्रतिनिधि सुदर्शन भगत को आदिवासी मामलों की जिम्मेदारी दी गयी है. नरेंद्र मोदी सरकार में हुए अब तक के सबसे बड़े फेरबदल में सुदर्शन भगत को राष्ट्रपति ने जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है.

गुमला में जन्मे और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतनेवाले सुदर्शन भगत पहले से मोदी कैबिनेट मेें राज्यमंत्री थे. लेकिन, तब वह कृषि मंत्रालय के राज्यमंत्री थे. अब उन्हें आदिवासी मामलों के मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाया गया है, जिससे झारखंड के आदिवासी समुदाय और उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है.

फेरबदल के बावजूद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में सबसे ज्यादा मंत्री यूपी से, PM नरेंद्र मोदी भी हैं शामिल

झारखंड के लोगों को उम्मीद है कि आदिवासी विभाग का मंत्रालय प्रदेश के नेता को मिलने से, जनजातियों के समुचित विकास पर ध्यान दिया जायेगा. श्री भगत को नया विभाग सौंपे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताअों ने उन्हें बधाई दी है.

प्रदेश के किसी बड़े नेता ने सार्वजनिक रूप से श्री भगत को बधाई नहीं दी है. हालांकि, गुमला में ही जन्मे और पले-बढ़े भाजपा के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने मंत्री बननेवाले मुख्तार अब्बास नकवी को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ‘अपने झारखंड के सांसद नकवीजी को बधाई और शुभकामना. व्यक्तिगत खुशी का अवसर.’

श्री पोद्दार ने दो और ट्वीट किये हैं. इसके जरिये उन्होंने पियूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी और निर्मला सीतारमन को बड़ी जिम्मेवारी मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ‘बधाई शिव प्रताप शुक्ला जी को. शुभ कामनाए भी. दायित्व को सफलता से निभायेंगे.’ इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘उन चार बड़े नेताअों और मंत्रियों को बधाई, जिनका कद बढ़ा है और जिन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें