खूंटी: मुरहू पुलिस ने सरवादा संत जेवियर्स स्कूल के नौवीं के छात्र अमित पीटर ऑड़ेया की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के आरोप में जोवाकिम बोदरा को गिरफ्तार किया गया है. वह टेंगरिया गांव का निवासी है. हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर लिया गया है.
अनुसंधान के क्रम में मुरहू थानेदार अरुण कुमार दुबे को साक्ष्य मिला कि टेंगरिया गांव के जोवाकिम बोदरा ने घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद मुरहू थानेदार व पुअनि राजेश्वर चौधरी ने पुलिस बल के साथ रविवार की सुबह टेंगरिया गांव में छापेमारी कर जोवाकिम बोदरा को उसके घर से गिरफ्तार किया.
रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि मुरूदडीह निवासी अन्ब्रियस ऑड़ेया का पुत्र अमित पीटर ऑड़ेया टेंगरिया स्थित अपने मामा करम सिंह कंडीर के घर पर रह कर पढ़ाई करता था. पुलिस के अनुसार अमित लुदमकेल निवासी जोवाकिम बोदरा की छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था. यह बात जोवाकिम बोदरा को नागवार गुजरी. उसने अमित की हत्या का इरादा बनाया. 27 अगस्त की शाम जोवाकिम ने अमित को हड़िया-दारू पिलायी. जब वह नशे में धुत हो गया, तो जोवाकिम उसे लुदमकेल के समीप जंगल में ले गया अौर टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर अमित का सड़ा-गला शव पुलिस ने 30 अगस्त को बरामद किया था.