रांची-मुरी मार्ग पर पुलिया जर्जर
अनगड़ा: रांची-मुरी मुख्य मार्ग पर कांशीडीह के समीप बनी पुलिया जर्जर हालत में है. गत दिनों हुई भारी बारिश से पुलिया का गार्डवाल टूट कर बह गया था. बरवादाग के मुखिया सीताराम पातर ने बताया कि अगर पुलिया टूटी, तो रांची से सिल्ली एवं बंगाल का सीधा संपर्क टूट जायेगा. जिससे क्षेत्र के लोगों को […]
अनगड़ा: रांची-मुरी मुख्य मार्ग पर कांशीडीह के समीप बनी पुलिया जर्जर हालत में है. गत दिनों हुई भारी बारिश से पुलिया का गार्डवाल टूट कर बह गया था. बरवादाग के मुखिया सीताराम पातर ने बताया कि अगर पुलिया टूटी, तो रांची से सिल्ली एवं बंगाल का सीधा संपर्क टूट जायेगा. जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होगी.
उन्होंने बताया कि पूर्व में उक्त पुलिया की मरम्मत के नाम पर पथ निर्माण विभाग द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. इधर आजसू कार्यकर्ताओं ने भी पुलिया की मरम्मत के लिए राज्य विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुदेश महतो को मांग पत्र सौंपा है. ग्रामीण बताते हैं कि उक्त पुलिया का निर्माण अंगरेजों ने 1870 के आसपास कराया था. उस काल में उक्त मार्ग रांची-कोलकाता मुख्य मार्ग था.