लक्ष्य से पीछे, पर बीते साल से पांच लाख अधिक
रांची: रांची समेत पूरे झारखंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2017 के तहत अब तक 13,90,000 किसानों ने बीमा कराया है. इस बार सरकार ने 20 लाख किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य रखा था. वहीं 2016 में 8,28,000 किसानों ने बीमा कराया था. जबकि 2015 में 3,74,370 किसानों ने बीमा कराया था. इस बार […]
रांची: रांची समेत पूरे झारखंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2017 के तहत अब तक 13,90,000 किसानों ने बीमा कराया है. इस बार सरकार ने 20 लाख किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य रखा था. वहीं 2016 में 8,28,000 किसानों ने बीमा कराया था. जबकि 2015 में 3,74,370 किसानों ने बीमा कराया था. इस बार सरकार ने जो लक्ष्य रखा था, उससे कम बीमा हुआ है. वहीं बीते साल के बीमा से करीब पांच लाख अधिक है. दो साल में करीब 10 लाख अधिक किसान इस स्कीम में शामिल हुए हैं.
सबसे अधिक दुमका के किसानों ने कराया बीमा
झारखंड के विभिन्न जिलों में सबसे अधिक दुमका के किसानों ने बीमा कराया है. उनकी संख्या 134033 है. जबकि दुमका के बाद सबसे अधिक रांची के किसानों ने बीमा कराया है. यह संख्या 104748 है. जबकि तीसरे नंबर पर चतरा जिला है. इस जिला में 101235 किसानों ने बीमा कराया है.
2016 में करीब 31 करोड़ रुपये भुगतान की प्रक्रिया जारी है़ इस योजना के तहत 2016 में 3,52,000 हेक्टेयर को सूखा के रूप में चिन्हित किया गया था. इसके विरुद्ध 31.15 करोड़ अनुमानित क्षतिपूर्ति राशि है. जबकि 2015 में 2,61,903.61 हेक्टेयर के विरुद्ध 212.52 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति राशि है. इसकी भुगतान की प्रक्रिया जारी है. सभी जिलों को पैसा भेज दिया गया है. पैसा किसानों के खाते में भेजा जायेगा.
जिला बीमित किसानों की संख्या
रांची 104748
खूंटी 32038
लोहरदगा 20763
गुमला 76937
सिमडेगा 42000
जमशेदपुर 50251
चाइबासा 62235
सरायकेला 47551
लातेहार 60235
पलामू 83011
गढ़वा 54521
हजारीबाग एवं रामगढ़ 94847
कोडरमा 31072
चतरा 101235
गिरिडीह 42000
बोकारो 57946
धनबाद 31971
दुमका 134033
जामताड़ा 30515
देवघर 54137
साहेबगंज 66767
गोड्डा 42687
पाकुड़ 68367
कुल 13,90,000