निरंकुश हो चुकी है सूबे की सरकार : सजप

रांची. समाजवादी जन परिषद की बैठक रविवार को एचपीडीसी बहू बाजार में हुई. वक्ताओं ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद भाजपा आैर संघ ने समाज में घृणा और आतंक का माहौल बनाया है. समाज में ध्रुवीकरण कर वोट हासिल करने का रास्ता तैयार किया जा रहा है. इसलिए ऐसे तत्वों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 7:36 AM
रांची. समाजवादी जन परिषद की बैठक रविवार को एचपीडीसी बहू बाजार में हुई. वक्ताओं ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद भाजपा आैर संघ ने समाज में घृणा और आतंक का माहौल बनाया है. समाज में ध्रुवीकरण कर वोट हासिल करने का रास्ता तैयार किया जा रहा है. इसलिए ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार निरंकुश हो चुकी है. सरकार यहां आदिवासियों की जमीन हड़पने के लिए कानूनों में फेरबदल करना चाह रही है.

कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को जो जनादेश मिला था. सत्ता सुख के लिए आज उस जनादेश का अपमान हुआ है. इसलिए बिहार में सरकार को अविलंब भंग कर नये सिरे से चुनाव कराया जाये. सरकार इस ओर भी ध्यान दे कि आज पूरे देश में आंदोलन हो रहा है. इन आंदोलनों में किसानों की भूमिका प्रमुख है.

लेकिन सरकार इन आंदोलनों को कड़ाई से कुचलने का काम कर रही है. जो गलत है. वक्ताओं ने कहा कि हिंदुत्व समूह द्वारा समाज के अल्पसंख्यकों के प्रति विद्वेष फैलाया जा रहा है. गाय और गोमांस की अफवाह फैलाकर निर्दोष मुसलमानों की जान जा ली जा रही है. उन्हें अपने पारंपरिक व्यवसाय से वंचित करने का षडयंत्र किया जा रहा है. पशु पालन करने वाले सभी धर्मों के गरीब किसान रोजी रोटी के लिए तरस रहे हैं. भ्रष्टाचार मिटाने का नारा देने वाली भाजपा आज लोकपाल बहाल करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है. बैठक में पार्टी के महासचिव अफलातून, निशा शिवुरकर, लिंगराज आजाद, स्टेन स्वामी, प्रो ज्या द्रेंज, जोशी जैकब आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version