कांग्रेस : मैदान में नेता सुस्त, प्रभारी मुस्तैद
रांची : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह एक अोर जहां संगठन में जान फूंकने की कोशिश में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के नेता मैदान में सुस्त है़ं वर्तमान में दिल्ली और दूसरी जगहों से सूबे के घटनाक्रम पर नजर रखे श्री सिंह ने पिछले दिनों प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से […]
रांची : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह एक अोर जहां संगठन में जान फूंकने की कोशिश में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के नेता मैदान में सुस्त है़ं वर्तमान में दिल्ली और दूसरी जगहों से सूबे के घटनाक्रम पर नजर रखे श्री सिंह ने पिछले दिनों प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से बात कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्देश दिया़ है.
खासकर, एमजीएम से लेकर रिम्स मेें बच्चों की मौत के मामले में उन्होंने पार्टी नेताओं को आंदोलन का खाका तैयार करने को कहा है. साथ ही संगठन में सक्रियता बढ़ाने के साथ-साथ पदाधिकारियों और नेताओं को जमीन से जुड़ कर काम करने का टास्क दिया है़ श्री सिंह ने बयानबाजी और गुटबाजी से नेताओं को दूर रहने की नसीहत है़ श्री सिंह प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय से लेकर दूसरे नेताओं से लगातार संपर्क में है़ं
सांगठनिक चुनाव के बाद करेंगे कैंप
प्रदेश प्रभारी श्री सिंह सांगठनिक चुनाव के बाद प्रदेश में कैंप करेंगे़ उनका मकसद संगठन को नये सिरे से खड़ा करने की कोशिश होगी़ बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में चुनाव से लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर प्रदेश की भूमिका तय करेंगे़ फिलहाल सांगठनिक चुनाव का इंतजार किया जा रहा है़
गुटबाजी पर लगाम अनुशासन पर जोर
सूत्राें की मानें तो श्री सिंह संगठन के अंदर की गुटबाजी पर सबसे पहले लगाम लगायेंगे़ नेताओं के बीच खेमाबंदी तोड़ने की कोशिश होगी़ संगठन में अनुशासन पर जोर होगा़ कार्यकर्ता से लेकर नेताओं को अपना परफॉरमेंस दिखाना होगा़