नौ महीने में प्रति 10 ग्राम “1700 महंगा हुआ सोना
रांची : सोने की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. कीमतों में तेजी से एक आेर ग्राहक परेशान हैं, तो दूसरी ओर उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं होने से कारोबारी भी काफी निराश हैं. इस साल नौ माह (जनवरी से सितंबर 2017) की अवधि में सोना में 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. […]
रांची : सोने की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. कीमतों में तेजी से एक आेर ग्राहक परेशान हैं, तो दूसरी ओर उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं होने से कारोबारी भी काफी निराश हैं. इस साल नौ माह (जनवरी से सितंबर 2017) की अवधि में सोना में 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
तीन जनवरी 2017 को सोने की कीमत 28,100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. अभी यह 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी है. वहीं, तीन सितंबर 2016 को 30,500 रुपये और इसी अवधि में 2015 में सोना 25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर भी था. सोने में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. 2017 में तीन जनवरी को सोने की कीमत 28,100 रुपये पर थी.
इसके बाद तीन फरवरी को सोना की कीमत बढ़ कर 29,400 रुपये, तीन मार्च को कीमत 29,100 रुपये और तीन अप्रैल को कीमत घट कर 28,500 रुपये पर आ गया. इसके बाद सोना जून में फिर 29,000 रुपये पर पहुंचा. जून के बाद सोना सितंबर में लगभग 30,000 रुपये पर पहुंच गया है.
इस साल अब तक सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव
तीन जनवरी 28,100
तीन फरवरी 29,400
तीन मार्च 29,100
तीन अप्रैल 28,500
तीन मई 28,600
तीन जून 29,000
तीन जुलाई 28,700
तीन अगस्त 28,200
तीन सितंबर 29,800
सितंबर में सोने की कीमत
तीन सितंबर 2017 29,800
तीन सितंबर 2016 30,500
तीन सितंबर 2015 25,600
नोट : कीमत प्रति 10 ग्राम में