23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MomentumJharkhand : 13,183 करोड़ की 124 योजनाओं में सिर्फ 7 पर जुडको ने शुरू किया काम

रांची : झारखंड सरकार का दावा है कि प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. मुख्यमंत्री रघुवर दास कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने में झारखंड अपना अमूल्य योगदान दे रहा है. प्रधानमंत्री 2022 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देख रहे हैं. झारखंड के विकास […]

रांची : झारखंड सरकार का दावा है कि प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. मुख्यमंत्री रघुवर दास कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने में झारखंड अपना अमूल्य योगदान दे रहा है. प्रधानमंत्री 2022 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देख रहे हैं. झारखंड के विकास की बात करें, तो प्रदेश में शुरू की गयी विकास योजनाएं कुछ और हकीकत बयां कर रही हैं.
झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जुडको) के काम की रफ्तार देखकर तो ऐसा नहीं लगता कि राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. ‘मोमेंटम’ के दौरान मुख्यमंत्री का विज्ञापन कि हाथी उड़ रहा है, झारखंड विकास के पथ पर हवा से बातें कर रहा है, आज बेमानी साबित हो रही हैं.

मोमेंटम झारखंड : आज 70 उद्योगों का शिलान्यास व तीन का उदघाटन करेगी राज्य सरकार

आंकड़े बताते हैं कि जुडको के पास राज्य भर की 124 योजनाएं हैं. इन पर 13,182.72 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. लेकिन, इनमें से सिर्फ सात योजनाओं पर ही काम शुरू हो सका है. कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनका अब तक डीपीआर भी तैयार नहीं हुआ है. बहुत सी योजनाएं निविदा के फाइनल होने का इंतजार कर रही हैं.
रांची में फ्लाइओवर निर्माण की योजना भी जुडको के पास है. इसकी निविदा फाइनल हो गयी है, पर काम आरंभ नहीं हो सका है. इसके पास रांची शहरी क्षेत्र की 23 योजनाएं हैं. इनमें पांच पर ही काम आरंभ हुआ है.

मोमेंटम झारखंड में सरकार ने खर्चे 57.81 करोड़ रुपये

उधर, जुडको वर्कफोर्स का रोना रो रहा है. कचहरी चौक स्थित आरआरडीए भवन में जुडको के परियोजना निदेशक समेत कुल 70 लोग कार्यरत हैं. सभी अनुबंध पर रखे गये हैं. आर्किटेक्ट, अभियंता, एमबीए, सीए, सीएस जैसे पदाधिकारी हैं. ये लोग प्रतिदिन 12 से 15 घंटे काम करते हैं. बताते हैं कि वर्कलोड की वजह से अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रहता है.

नगर विकास विभाग ने विभिन्न योजनाओं के निर्माण के लिए झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(जुडको) का 2015 में गठन किया था. इसका उद्देश्य विभिन्न नगर निगमों, निकायों व नगर पंचायतों की योजनाओं का केंद्रीकृत काम करना था. यही वजह है कि नगर निगमों की ओर से किये जाने वाले सिवरेज ड्रेनेज, वाटर सप्लाई, सड़क निर्माण, भवन निर्माण जैसे काम जुडको के हवाले कर दिये गये हैं. जुडको इन योजनाओं का डीपीआर बनाता है. फिर निविदा निकाल कर कार्य आवंटित करता है. इसकी मॉनीटरिंग भी की जाती है.

मोमेंटम झारखंड में 250 करोड़ का निवेश नहीं, 1000 करोड़ खर्च

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह बताते हैं कि योजनाएं पाइपलाइन में हैं. शिलान्यास हो रहा है. यानी काम आरंभ हो रहा है. कई योजनाओं के लिए तीन से चार बार तक निविदाएं जारी करनी पड़ती है. इसकी वजह से काम शुरू होने में समय लगता है. धीरे-धीरे बड़ी योजनाओं पर काम शुरू होना लगा है. जल्द ही जुडको का काम धरातल पर दिखने लगेगा.

रांची शहर की योजनाओं की स्थिति

योजना राशि (करोड़ में) स्थिति
नगर निगम भवन 35.00 कार्य आरंभ
कन्वेंशन सेंटर 390.00 टेंडर फाइनल
अरबन सिविक टावर 190.00 टेंडर फाइनल
जुपमी 106.00 टेंडर फाइनल
हज हाउस 62.00 कार्य अारंभ
रवींद्र भवन 157.00 कार्य आरंभ
रांची(कांके) मार्केट कंपलेक्स 80.00 डीपीआर बन रहा
आइटीआइ बस स्टैंड जीर्णोद्धार 73.68 डीपीआर बन रहा
ट्रांसपोर्ट नगर 48.67 डीपीआर बन चुका
आइएसबीटी 103.94 डीपीआर बन चुका
स्वर्णरेखा नदी का जीर्णोद्धार 309.00 डीपीआर बन रहा
हरमू नदी सौंदर्यीकरण फेज-2 40.00 डीपीआर जमा
बिरसा स्मृति पार्क का विकास 102.00 कार्य आरंभ
अरगोड़ा में पार्क का निर्माण 2.00 टेंडर जारी
कांटा टोली फ्लाई ओवर 40.69 काम आरंभ नहीं
हरमू फ्लाई ओवर 130.06 काम आरंभ नहीं
नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना सुदृढ़ीकरण 338.00 पहले चरण का डीपीआर बना
लोकल बस स्टैंड का जीर्णोद्धार 15.00 मेट्रो रेल के कारण रुका है
करम टोली तालाब का सौंदर्यीकरण 11.32 निविदा जारी
एयरपोर्ट से बिरसा चौक सड़क का चौड़ीकरण 47.25 निविदा फाइनल
राजभवन से बिरसा चौक सड़क का चौड़ीकरण 150.97 निविदा की प्रक्रिया चल रही
राजभवन से कांटा टोली सड़क का चौड़ीकरण 87.52 निविदा की प्रक्रिया चल रही
राजभवन से बूटी मोड़ सड़क चौड़ीकरण 162.95 निविदा की प्रक्रिया चल रही
विभिन्न शहरों की प्रमुख व बड़ी योजनाएं
योजना राशि (करोड़ में) स्थिति
आदित्यपुर वाटर सप्लाई 294.05 टेंडर नहीं
आदित्यपुर में सिवरेज एवं ड्रेनेज 490.00 टेंडर जारी
देवघर नगर निगम भवन 25.00 कार्य आरंभ
देवघर में सिवरेज ड्रेनेज 345.99 डीपीअार बन रहा
धनबाद में बस स्टैंड का विकास 302.61 डीपीआर स्वीकृत
रोड प्रोजेक्ट धनबाद 338.00 डीपीआर जमा
धनबाद वाटर सप्लाई 203.43 एफआर की प्रतीक्षा
धनबाद में सेप्टेज सीवरेज एवं ड्रेनेज 340.00 डीपीआर जमा नहीं
जमशेदपुर में मार्कट कंपलेक्स पीपीपी मोड पर 2022.00 डीपीआर बन रहा
गिरिडीह वाटर सप्लाई 61.63 कार्य आरंभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें