एचइसी बनायेगा रेलवे के लिए अत्याधुनिक उपकरण

रांची: एचइसी में रेलवे ट्रैक की मरम्मत और रख-रखाव के लिए अत्याधुनिक उपकरण बनाये जायेंगे. एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि रूस की कंपनी कैशकेट इसमें सहयोग करेगी. उपकरणों के लिए आधारभूत ढांचा बनाने का कार्य एचएमबीपी में शुरू कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 7:17 AM
रांची: एचइसी में रेलवे ट्रैक की मरम्मत और रख-रखाव के लिए अत्याधुनिक उपकरण बनाये जायेंगे. एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि रूस की कंपनी कैशकेट इसमें सहयोग करेगी. उपकरणों के लिए आधारभूत ढांचा बनाने का कार्य एचएमबीपी में शुरू कर दिया गया है. इसके बाद उपकरण बनाने के लिए मशीनें लगायी जायेंगी.
एचइसी अौर कैशकेड के बीच हुए समझौते के तहत पहले वर्ष में किसी भी उपकरण बनाने का 35 प्रतिशत काम एचइसी में और 65 प्रतिशत काम रूस में होगा. रूस में बने उपकरण को एचइसी में एसेंबल किया जायेगा. तीन वर्ष बाद उसी उपकरण का 100 प्रतिशत निर्माण एचइसी में किया जायेगा. इसके लिए डिजाइल कैशकेट कंपनी देगी. प्रथम वर्ष में व्यवसाय करने का लक्ष्य करीब 56 करोड़, द्वितीय वर्ष 160 करोड़, तृतीय वर्ष 230 करोड़ और चौथे वर्ष 380 करोड़ रुपये का निर्धारित किया गया है. एचइसी व कैशकेट कंपनी संयुक्त रूप से निविदा भी डालेगी. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने मई में रूस का दौरा किया था. इस दौरान मास्को में रूस की कंपनी कैशकेट व एचइसी के बीच समझौता पर हस्ताक्षर किया गया था.
क्या-क्या बनायेगा एचइसी : टैंपिंग मशीन, मल्टी पर्पस टैंपर, वर्कसाइट टैंपर, क्रॉस एंड प्वाइंअ टैंपर, ब्लास्ट क्लिनिंग, सोल्डर ब्लास्ट क्लिनर, ब्लास्ट रेगुलेटर, डायनेमिक ट्रैक स्टेबलाइजिंग मशीन, रेल ग्राइडिंग मशीन, वैक्यूम ट्रैक लोडर, यूटिलिटी व्हीकल, ट्रैक री-लेइंग मशीन व अन्य ट्रैक मशीन.
योजना को बोर्ड से स्वीकृति मिल गयी है. अगले वित्तीय वर्ष से उपकरण बनाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. यह मेक इन इंडिया के तहत किया जा रहा है. रूस की कंपनी एचइसी में निवेश भी करेगी. साथ ही एचइसी के अभियंताओं को ट्रेनिंग भी देगी. अभी देश में रेलवे ट्रैक का ज्यादातर कार्य मैनुअल किया जाता है. इसमें अधिक समय और राशि खर्च होती है.
अभिजीत घोष, सीएमडी, एचइसी

Next Article

Exit mobile version