Loading election data...

प्रभात खबर का गुरु सम्मान समारोह अौर कवि सम्मेलन 10 को

रांची. प्रभात खबर का गुरु सम्मान समारोह 10 सितंबर 2017 को आयोजित किया जायेगा. रिम्स अॉडिटोरियम में शाम पांच बजे से होनेवाले इस सम्मान समारोह में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, राहत इंदौरी अौर वसीम बरेलवी अपनी कविता/शायरी पेश करेंगे. इस सम्मान समारोह में राजधानी के स्कूलों/कॉलेजों के शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 7:19 AM
रांची. प्रभात खबर का गुरु सम्मान समारोह 10 सितंबर 2017 को आयोजित किया जायेगा. रिम्स अॉडिटोरियम में शाम पांच बजे से होनेवाले इस सम्मान समारोह में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, राहत इंदौरी अौर वसीम बरेलवी अपनी कविता/शायरी पेश करेंगे. इस सम्मान समारोह में राजधानी के स्कूलों/कॉलेजों के शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा. रेडियो धूम, पंचायतनामा अौर पीके डिजिटल कार्यक्रम के पार्टनर हैं.
वसीम बरेलवी बरेली रूहेलखंड उत्तरप्रदेश के रहनेवाले हैं. इनका जन्म 18 फरवरी 1940 में हुआ. इनकी शिक्षा उर्दू में स्नातकोत्तर है. इन्होंने आगरा विवि में सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा शुरू की. वसीम बरेलवी को मुशायरों की कामयाबी की जमानत कहा जाता है. इनके गीत, गजल अौर दोहे हिंदी-उर्दू के सभी काव्य प्रेमी के प्रेरक हैं.
राहत का जन्म इंदौर में 1 जनवरी 1950 में कपड़ा मिल के कर्मचारी रफ्तुल्लाह कुरैशी और मकबूल उन निशा बेगम के यहां हुआ. उनकी प्रारंभिक शिक्षा नूतन स्कूल इंदौर में हुई. इन्होंने स्नातकोत्तर है और उर्दू साहित्य में पीएचडी की है. राहत इंदौरी मुख्य रूप से भारतीय उर्दू शायर अौर हिंदी फिल्मों के गीतकार हैं. वे देवी अहिल्या विवि इंदौर में उर्दू साहित्य के प्राध्यापक भी रह चुके हैं.
डॉ कुमार विश्वास हिंदी के अग्रणी कवि तथा सामाजिक कार्यकर्ता हैं. शृंगार रस के गीत इनकी विशेषता है. इनका जन्म 10 फरवरी 1970 को उत्तरप्रदेश गाजियाबाद स्थित पिलखुआ में हुआ. इन्हें स्नातकोत्तर हिंदी साहित्य में स्वर्ण पदक मिला है. डॉ विश्वास को डॉ कुंवर बेचैन काव्य सम्मान, 1994 में काव्य कुमार पुरस्कार, साहित्य भारती उन्नाव द्वारा 2004 में डॉ सुमन अलंकरण, हिंदी उर्दू अवार्ड अकादमी द्वारा 2006 में साहित्यश्री का अवार्ड मिला है.

Next Article

Exit mobile version