35 दिनों में 15 हजार किमी की दूरी तय करेंगे कैलाश सत्यार्थी
रांची: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी 35 दिनों में 15 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत में सुरक्षित बचपन का संदेश देंगे. इस दौरान वे झारखंड की राजधानी रांची के अलावा कोडरमा भी अायेंगे. श्री सत्यार्थी की यात्रा 11 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी. भारत यात्रा का सफर पूरा करनेवाली बस काे तैयार […]
रांची: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी 35 दिनों में 15 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत में सुरक्षित बचपन का संदेश देंगे. इस दौरान वे झारखंड की राजधानी रांची के अलावा कोडरमा भी अायेंगे.
श्री सत्यार्थी की यात्रा 11 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी. भारत यात्रा का सफर पूरा करनेवाली बस काे तैयार कर लिया गया है. 22 राज्यों से गुजरते हुए यात्रा नयी दिल्ली में 15 अक्तूबर को समाप्त होगी. भारत यात्रा में बाल मजदूरी, बाल दासता, बालक-बालिकाओं का पलायन, उनका मानव व्यापार रोकने का संदेश देश भर में दिया जायेगा.
श्री सत्यार्थी स्वंय यात्रा का नेतृत्व करेंगे. यात्रा के लिए गुवाहाटी से आगरा, कोलकाता से पटना, भुवनेश्वर से भोपाल, श्रीनगर से दिल्ली, चेन्नई से बेंगलुरू और अहमदाबाद से इंदौर तक का रूट तय किया गया है. 28 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में भारत यात्रा प्रवेश करेगी. 29 को यात्रा का पड़ाव रांची में रहेगा, जबकि 30 सितंबर को यात्रा का पड़ाव कोडरमा में रहेगा.