बीपीएल परिवारों को दो लाख तक रुपये खर्च करने के लिए हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है़ इनका पांच सौ रुपये प्रीमियम सरकार भरेगी़ इसके साथ एपीएल परिवारों को भी दो लाख तक का हेल्थ कार्ड पांच सौ रुपये के मामूली प्रीमियम पर दिया जायेगा़ दूसरे राज्य में ऐसी व्यवस्था नहीं है़ स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत कर रहे थे़.
जनता उस सूची के आधार पर दवा की मांग अस्पताल में कर सकती है़
सरकार संवेदनशील है़ आज रिम्स में हर दिन में पांच हजार लोग आते है़ं मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन उस अनुपात में संसाधन और डॉक्टर नहीं बढ़े है़ं सरकार पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर रही है़ हम डॉक्टर बहाल कर रहे है़ं मंत्री ने कहा कि सुदूर इलाके तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की कोशिश है़ 108 एम्बुलेंस सेवा के तहत एक लाख की आबादी पर हाइटेक एंबुलेंस दिया जा रहा है़ इसमें आॅपरेशन तक की व्यवस्था होगी़ उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 अक्तूबर तक देवघर एम्स में ओपीडी शुरू कर दिया जायेगा़ यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी़ पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है़ं मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में झारखंड तेजी से प्रगति कर रहा है़