बीपीएल को दो लाख तक का मुफ्त इलाज: चंद्रवंशी
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की दिशा मेें सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है़ स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी, आधारभूत संरचना और मानव संसाधन को दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है़ पूरे देश में झारखंड एक ऐसा राज्य […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 6, 2017 7:35 AM
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की दिशा मेें सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है़ स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी, आधारभूत संरचना और मानव संसाधन को दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है़ पूरे देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां बीपीएल धारियों के लिए अनोखी व सुलभ योजना की शुरुआत की गयी है़.
बीपीएल परिवारों को दो लाख तक रुपये खर्च करने के लिए हेल्थ कार्ड दिया जा रहा है़ इनका पांच सौ रुपये प्रीमियम सरकार भरेगी़ इसके साथ एपीएल परिवारों को भी दो लाख तक का हेल्थ कार्ड पांच सौ रुपये के मामूली प्रीमियम पर दिया जायेगा़ दूसरे राज्य में ऐसी व्यवस्था नहीं है़ स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत कर रहे थे़.
डॉक्टरों की कमी दूर होगी: उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में डॉक्टरों की कमी दूर होगी़ सरकार प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टरों की नियुक्ति कर रही है़ जेपीएससी से 872 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ इसके साथ ही 272 डॉक्टर एनआरएचएम और 300 डॉक्टर संविदा के आधार पर सरकार बहाल कर रही है़ हम प्रत्येक जिला में डॉक्टरों की फौज तैनात करेंगे़ सरकारी अस्पतालों की दशा वर्ष भर मेें बेहतर होगी़ तीन हजार नर्स और टेक्निशियन बहाल किये जा रहे है़ं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में दवा की कमी दूर की जायेगी़ सरकार ने पांच केंद्रीय एजेंसी से दवा खरीदने का फैसला किया है़ इन दवाओं को सुदूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर रिम्स तक उपलब्ध कराया जायेगा़ कोई गरीब अस्पताल से दवा के अभाव में नहीं लौटेगा़ अस्पतालों में उपलब्ध होने वाली दवाओं की सूची रहेगी़.
जनता उस सूची के आधार पर दवा की मांग अस्पताल में कर सकती है़
हफ्ते में दो बार बैठक करेंगे सिविल सर्जन: श्री चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य में असाध्य रोग के इलाज के लिए पहले से बेहतर सिस्टम बनाया गया है़ सिविल सर्जन को हर हफ्ते में दो बार बैठक करने को कहा गया है़ देश भर के 82 अस्पताल असाध्य रोग के इलाज के लिए सूचीबद्ध है़ं रिम्स में पिछले दिनों में बच्चों की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है़ .
सरकार संवेदनशील है़ आज रिम्स में हर दिन में पांच हजार लोग आते है़ं मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन उस अनुपात में संसाधन और डॉक्टर नहीं बढ़े है़ं सरकार पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर रही है़ हम डॉक्टर बहाल कर रहे है़ं मंत्री ने कहा कि सुदूर इलाके तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की कोशिश है़ 108 एम्बुलेंस सेवा के तहत एक लाख की आबादी पर हाइटेक एंबुलेंस दिया जा रहा है़ इसमें आॅपरेशन तक की व्यवस्था होगी़ उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 अक्तूबर तक देवघर एम्स में ओपीडी शुरू कर दिया जायेगा़ यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी़ पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है़ं मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में झारखंड तेजी से प्रगति कर रहा है़