देवघर बैंक लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, चार लुटेरे गिरफ्तार, 51 लाख रुपये बरामद

देवघर : देवघर स्थित यूनाइटेड बैंक में हुई डकैती के मामले में स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीच शहर से पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटे गये 51 रुपये भी बरामद कर लिये हैं. हालांकि, लूटकांड का मास्टरमाइंड सुनील पुलिस की पकड़ से अब भी दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 11:11 AM

देवघर : देवघर स्थित यूनाइटेड बैंक में हुई डकैती के मामले में स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीच शहर से पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटे गये 51 रुपये भी बरामद कर लिये हैं. हालांकि, लूटकांड का मास्टरमाइंड सुनील पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है.

IN PICS : कोडरमा में रेल पुल बनानेवाली कंपनी की साइट पर हमला, मांगी रंगदारी

देवघर में बैंक में लूटकांड के बाद से ही एसपी के नेतृत्व में सभी थाने की पुलिस को जांच में लगा दिया गया था. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए मंगलवार की रात देवघर शहर के बिलासी, छत्तीसी, गणगौर, पालोजोरी के साथ-साथ अन्य इलाकों में छापामारी की गयी. छापामारी अभियान रात भर चला.

पुलिस के मुताबिक, कुछ अपराधी बीच शहर से पकड़े गये, तो कुछ बांका से गिरफ्तार किये गये हैं. दो बोरा बड़े नोट पालोजोरी थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. बाकी 10 रुपये के नोट के बंडल का थैला बिलासी टाउन अंतर्गत छत्तीसी मुहल्ला से बरामद किया गया. अपराधियों के पास से 4 पिस्तौल और 16 गोलियां भी बरामद हुई है.

#Hooch : रांची में जहरीली शराब से एक और मौत, मृतकों की संख्या 10 हुई, दो थाना प्रभारी निलंबित

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि 4 सितंबर, 2017 को देवघर के आजाद चौक स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की बाजार शाखा में दिन-दहाड़े डकैती हुई थी. डकैतों ने बैंक अफसर से 52.97 लाख और बैंक ग्राहकों से लगभग 2.5 लाख रुपये लूट लिये थे.

दिन-दहाड़े 55 लाख रुपये की बैंक लूट से पुलिस सकते में आ गयी थी. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देवघर के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनी टीम का नेतृत्व खुद किया और 48 घंटे के भीतर अपराधियों को धर दबोचा.

VIDEO : शर्मनाक! यह कोई सफाई कर्मचारी नहीं, रांची विश्वविद्यालय के कुुपलति हैं, सेंट्रल लाइब्रेरी में उठा रहे हैं जूठे फूड पैकेट

बैंक लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छतीसी, पालोजोरी और बांका में छापामारी की.

Next Article

Exit mobile version