रांची : झारखंड सरकार के भूतपूर्व मंत्री कमलेश सिंह को मनी लाउंड्रिंग केस में राहत मिलेगी या आगे भी कस्टडी में रहेंगे, इस पर अाज शाम तक फैसला आ सकता है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में अभी वह इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) की कस्टडी में हैं.
इस मामले में मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला बुधवार तक सुरक्षित रख लिया था. बुधवार को भी पहली पाली की सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुुरक्षित रख लिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शाम तक इस मामले में कोई फैसला आ सकता है.
VIDEO : मधु कोड़ा के सहयोगी विकास सिन्हा की संपत्ति इडी ने की जब्त
कमलेश सिंह काला धन को सफेद बनाने के मामले में सजायाफ्ता हैं. इससे पहले मनी लाउंडरिंग केस में ही गत शुक्रवार को वह इडी के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में हाजिर हुए थे.
इस मामले में कमलेश सिंह के पुत्र सूर्य सोनल सिंह अौर दामाद नरेंद्र मोहन सिंह को इडी के विशेष जज अनिल कुमार मिश्रा की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था. कमलेश की पत्नी मधु सिंह, पुत्र सूर्य सोनल सिंह, दामाद नरेंद्र मोहन सिंह अौर पुत्री अंकिता सिंह इस मामले में सह-आरोपी हैं. इनके खिलाफ इडी ने 1805 पेज की चार्जशीट दाखिल कर रखी है.
रांची के प्रधान आयकर आयुक्त तापस कुमार दत्त ने रांची आयकर विभाग की साख को लगाया बट्टा
इडी की चार्जशीट में कमलेश सिंह और उनके परिवार के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जानकारी दी गयी है. इस मामले में अदालत ने आरोप गठन के लिए 15 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री कमलेश सिंह के खिलाफ 5.83 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग से संबंधित आरोप हैं.