जमशेदपुर: झाविमो प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित पार्टी के चुनावी कार्यालय में राज्यसभा चुनाव (केडी सिंह) मामले में कथित लेन-देन संबंधी वाली एक सीडी जारी की.
इस मौके पर डॉ अजय ने कहा कि इस सीडी में शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन का कथित ड्राइवर प्रमोद पांडेय करीब 21 मिनट तक हॉर्स ट्रेडिंग के पूरे मामले की पूरी जानकारी दे रहा है. जो जानकारी इसमें हैं, उससे साफ होता है कि भाजपा ने जिस प्रत्याशी को जमशेदपुर के चुनाव मैदान में उतारा है, वह भ्रष्टाचार में शामिल है.
इस सीडी की सीबीआइ जांच कराने की वे मांग करेंगे. डॉ अजय कुमार ने कहा कि वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि शुचिता की बात करनेवाली भाजपा ने किन हालात में समझौता कर विद्युत वरण महतो को तमाम आरोपों के बाद भी पार्टी का प्रत्याशी बनाया. केडी सिंह सहित आरके अग्रवाल मामले में भी विद्युत वरण महतो का नाम सामने आया था. इसके बाद भी भाजपा के लोग खुद को ईमानदार कह रहे हैं, जनता इसका जवाब मांग रही है. उन्हें कुछ दिन पहले सीडी मिल गयी थी. इसकी पूरी जांच की गयी, कहीं से यह कट पेस्ट नहीं है. उन्होंने इसकी जांच की मांग की.