अब प्लंबरों को भी इंपैनल करेगा रांची नगर निगम

रांची: रांची नगर निगम अब शहर के प्लंबरों को इंपैनल करेगा. जो प्लंबर निगम में इंपैनल होंगे, उन्हें ही निगम द्वारा काम दिया जायेगा. जो इंपैनल नहीं होंगे, उन्हें निगम का काम करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. नगर निगम ने उक्त आशय का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे आगामी बोर्ड बैठक में स्वीकृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 7:53 AM
रांची: रांची नगर निगम अब शहर के प्लंबरों को इंपैनल करेगा. जो प्लंबर निगम में इंपैनल होंगे, उन्हें ही निगम द्वारा काम दिया जायेगा. जो इंपैनल नहीं होंगे, उन्हें निगम का काम करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. नगर निगम ने उक्त आशय का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे आगामी बोर्ड बैठक में स्वीकृत कराने के बाद लागू कर दी जायेगा.

नगर निगम वर्तमान में लोगों को वाटर कनेक्शन लेने की स्वीकृति देता है. एक बार स्वीकृति मिल जाने के बाद लोग निजी प्लंबरों से संपर्क करते हैं. निजी प्लंबर ही मेन पाइप लाइन में छेद करके लोगों के घर तक पानी का कनेक्शन पहुंचाता है.

लेकिन ये प्लंबर भवन मालिक से सांठ-गांठ कर मेन पाइप लाइन में निर्धारित मानक से बड़ा छेद कर देते हैं. इससे भवन मालिक के घर में पानी तो अधिक पहुंचता है. लेकिन इससे मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है. किसी प्रकार का इंपैनलमेंट नहीं होने के कारण निगम ऐसे निजी प्लंबर पर कार्रवाई भी नहीं कर पाता है. इसलिए निगम अब प्राइवेट प्लंबर को भी इंपैनल करेगा.

Next Article

Exit mobile version