उपराष्ट्रपति आज रखेंगे रांची स्मार्ट सिटी की आधारशिला
रांची : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू नौ सिंतबर को एचइसी परिसर में रांची स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करेंगे. यह देश की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी है. शिलान्यास का कार्यक्रम दिन के 11 बजे से होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है […]
रांची : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू नौ सिंतबर को एचइसी परिसर में रांची स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करेंगे. यह देश की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी है. शिलान्यास का कार्यक्रम दिन के 11 बजे से होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.
गौरतलब है कि एचइसी में कुल 656 एकड़ में स्मार्ट सिटी का निर्माण होना है.यहां चार मुख्य प्रवेश द्वारा होंगे. यहां रिबूस्ट आइटी कनेक्टिविटी एंड डिजिटाइजेशन, सोलेर जेनेरेट इलेक्ट्रिसिटी, डक्ट केबलिंग, वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग, स्मार्ट मीटरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एनर्जी एफिशियेंट स्ट्रीट लाइटिंग, सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी फॉर सिटिजन, वाल्काबिलिटी एंड साइकलिंग,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नो व्हीकल जोन, इंटलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट, सेनिटेशन, पेडेस्ट्रीयन पाथ वे, रिवर फ्रंट, पार्क और ओपन स्पेस की सुविधा होगी. सभी जगह सीसीटीवी के सर्विलांस में होंगे.
एचइसी में 656 एकड़ में बनेगी स्मार्ट सिटी
इन भवनों का भी होगा भूमि पूजन : रांची स्मार्ट सिटी में 191.64 करोड़ रुपये की लागत से अरबन सिविक टावर का भी भूमि पूजन होगा. शापोरजी पालोन जी को इसका काम दिया गया है. इसका क्षेत्रफल 12293 वर्ग मीटर का है. यह भवन टूबी प्लस जी प्लस 15 का होगा.
वहीं, 107.57 करोड़ रुपये की लागत झारखंड अरबन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट(जुपमी) बनेगा. केएमवी प्रोजेक्ट लिमिटेड को इसका काम दिया गया है. यह भवन 30351 वर्ग मीटर का होगा. साथ ही 391.50 करोड़ रुपये की लागत से कन्वेंशन सेंटर का भी भूमि पूजन किया जायेगा. यहां मल्टी पर्पस हॉल होगा, जिसकी क्षमता 5000 की होगी. पार्किंग की क्षमता 1040 वाहनों की होगी, जो कुल 25908 .50 वर्ग मीटर में यह बन रहा है.
नगर विकास मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शुक्रवार को प्रस्तावित रांची स्मार्ट सिटी के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. वह एचइसी स्थित प्रस्तावित स्थल गये. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम और तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह समेत अन्य लोग भी थे.