17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कांग्रेस का रांची बंद, JMM और JVM ने दिया समर्थन, बंदी को लेकर पुलिस अलर्ट

निकाला मशाल जुलूस : जहरीली शराब से हुई मौत पर जताया विरोध रांची : जहरीली शराब से हुई मौत और रिम्स सहित राज्य के दूसरे अस्पतालों में कुपोषण से बच्चों की मौत के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को रांची बंद का आह्वान किया है़ आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है़ बंद को […]

निकाला मशाल जुलूस : जहरीली शराब से हुई मौत पर जताया विरोध
रांची : जहरीली शराब से हुई मौत और रिम्स सहित राज्य के दूसरे अस्पतालों में कुपोषण से बच्चों की मौत के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को रांची बंद का आह्वान किया है़ आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है़
बंद को झामुमो और झाविमो ने भी नैतिक समर्थन दिया है़ झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि राज्य में पिछले दिनों जहरीली शराब से मौत और कुपोषण से बच्चों की मौत को लेकर सरकार असंवेदनशील है़ पार्टी कांग्रेस के बंद को नैतिक समर्थन देगी़ झाविमो के प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने भी बंद को समर्थन देने की बात कही है़
कांग्रेस नेताओं ने बैठक कर बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी है. शुक्रवार की देर शाम कांग्रेसियों ने सैनिक बाजार से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला तथा बंद को सफल बनाने का आम लोगों से आह्वान किया़
जुलूस में कांग्रेस नेता सूर्यकांत शुक्ला, आलोक कुमार दुबे, शमशेर आलम, राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोरनाथ शाहदेव, संजय पांडेय, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, आदित्य विक्रम जायसवाल, चंचल चटर्जी आदि शामिल थे.
शराब से मौत के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाला आक्रोश मार्च
राजधानी में जहरीली शराब से मौत के खिलाफ महानगर कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकाला गया़ कांग्रेस भवन से दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय तक मार्च किया़ वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई़ महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के संरक्षण में शराब माफिया कारोबार कर रहे है़ं
दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत के बाद भी सरकार संवेदनहीन है़ आक्रोश मार्च में कांग्रेस नेता सुनील सिंह, योगेन्द्र सिंह बेनी, रामाकांत आनंद, बिजेंद्र सिंह, लोकेश खलखो, टिंकु वर्मा, सुधीर सिंह, सत्यप्रकाश, बबलू शुक्ला, दिलीप सिंह, मो आजम, पप्पू मिश्रा, कृष्णा सहाय, राजू राम, सोनी नायक, रिंकी स्वांसी, सोनी नायक सहित कई लोग शामिल हुए़
भाकपा ने भी कांग्रेस के बंद का समर्थन किया
भाकपा ने कांग्रेस द्वारा बुलाये गये बंद का समर्थन किया है. कांग्रेस ने जहरीली शराब से हुई मौत के विरोध में शनिवार को रांची बंद बुलाया है. पार्टी के राज्य सचिव केडी सिंह और अजय सिंह ने यह जानकारी दी है.
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में बाधा नहीं : सुखदेव
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि उपराष्ट्रपति का झारखंड में स्वागत है. नौ सितंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा आहूत रांची बंद में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में कांग्रेस की ओर से कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जायेगी.
बंदी को लेकर पुलिस अलर्ट, 600 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
रांची : कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलायी गयी बंदी के दौरान राजधानी में विधि-व्यवस्था की समस्या न हो, इसे लेकर पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
थाना प्रभारियों को निर्देश है कि बंदी के दौरान हंगामा या तोड़फोड़ करनेवालों से सख्ती से निबटें. विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे. इसके लिए अतिरिक्त 600 जवानों की तैनाती शनिवार की सुबह से ही रहेगी.
बंद रहेंगे कई स्कूल
डीएवी ग्रुप के स्कूल : बंद
मनन विद्या : बंद
शारदा ग्लोबल : बंद
इस्ट प्वाइंट : बंद
सरला-बिरला : बंद
विवेकानंद विद्या मंदिर : खुला रहेगा
लेडी केसी रॉय स्कूल : बंद
सरस्वती शिशु मंदिर : खुला रहेगा
ओक्सफोर्ड : बंद
डीएवी आलोक : बंद
शोभावति पब्लिक स्कूल : बंद
श्रद्धानंद बाल मंदिर कमरे : बंद
बिशप्स ग्रुप के स्कूल : बंद
संत माइकल्स स्कूल : बंद
ब्रिजफोर्ड स्कूल : बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें