ओम प्रकाश बने युवा सुरक्षा वाहिनी के अध्यक्ष
रांची : युवा सुरक्षा वाहिनी की बैठक शुक्रवार को लाइन टैंक रोड में हुई, जिसमें ओम प्रकाश वर्मा को अध्यक्ष एवं रवि वर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया. समिति में मुख्य संरक्षक के रूप में संजय सेठ, संरक्षक असीम सरकार, समीर कुमार, अनिल टाइगर, निक्की शर्मा, हरीश कुमार, बबलू मुंडा, कृष्णा साव, कुमार मोंटी एवं […]
रांची : युवा सुरक्षा वाहिनी की बैठक शुक्रवार को लाइन टैंक रोड में हुई, जिसमें ओम प्रकाश वर्मा को अध्यक्ष एवं रवि वर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया. समिति में मुख्य संरक्षक के रूप में संजय सेठ, संरक्षक असीम सरकार, समीर कुमार, अनिल टाइगर, निक्की शर्मा, हरीश कुमार, बबलू मुंडा, कृष्णा साव, कुमार मोंटी एवं बॉबी शामिल हैं. संयोजक रवि मुंडा हैं. वहीं, सह संयोजक राहुल मुंडा व रोहित, कार्यकारी अध्यक्ष विक्की, सचिव अमन, अर्पित, जीतू व आशीष, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, प्रवक्ता कुश साहू, मीडिया प्रभारी श्याम निषाद को बनाया गया है.