सेना के त्याग व बलिदान को नमन करता है राष्ट्र

झंडा दिवस पर एयरफोर्स एसोसिएशन के सदस्यों से मिले मुख्यमंत्री, कहा रांची : एयरफोर्स एसोसिएशन, झारखंड शाखा के प्रतिनिधियों ने झंडा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से भेंट कर उन्हें झंडा पिनअप किया. साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को भी झंडा पिनअप किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 12:08 PM
झंडा दिवस पर एयरफोर्स एसोसिएशन के सदस्यों से मिले मुख्यमंत्री, कहा
रांची : एयरफोर्स एसोसिएशन, झारखंड शाखा के प्रतिनिधियों ने झंडा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से भेंट कर उन्हें झंडा पिनअप किया. साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को भी झंडा पिनअप किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र सेना के त्याग, बलिदान व उनकी राष्ट्र सेवा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रति हमेशा कृतज्ञ है. उनकी वीरता को नमन करता है.
उल्लेखनीय है कि एयरफोर्स एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष आठ सितंबर से झंडा दिवस पखवाड़ा मनाता है. शुक्रवार से इस पखवाड़े की शुरुआत की गयी. मुख्यमंत्री से मुलाकात करनेवालों में एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह मुंडा, अनिरुद्ध सिंह, केदार नाथ प्रसाद, सार्जेंट राजीव रंजन पांडे शामिल थे.
बाद में सचिव श्री कुमार ने बताया कि एसोसिएशन पखवाड़े के दाैरान प्रबुद्ध नागरिकों को झंडा लगा कर उनसे सहयोग राशि प्राप्त करता है. सहयोग राशि का उपयोग पूर्व वायुसैनिकों व वीर नारियों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्य में किया जाता है. मुख्यमंत्री श्री दास ने भी एसोसिएशन को सहयोग राशि प्रदान की.

Next Article

Exit mobile version