रामगढ़ से 203 पेटी शराब जब्त, चार गिरफ्तार
रामगढ़: अवैध शराब के मामले में रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रामगढ़ पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. उक्त जानकारी एसपी कौशल किशोर ने शनिवार की शाम पत्रकार सम्मेलन कर दी. पत्रकार सम्मेलन में एसडीपीओ शशि प्रकाश, सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी, रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार […]
रामगढ़: अवैध शराब के मामले में रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रामगढ़ पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. उक्त जानकारी एसपी कौशल किशोर ने शनिवार की शाम पत्रकार सम्मेलन कर दी. पत्रकार सम्मेलन में एसडीपीओ शशि प्रकाश, सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी, रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार मौजूद थे.
एसपी कौशल किशोर ने बताया कि जिला के कोठार पुल के नीचे से वाहन पर 83 पेटी, रजरप्पा थाना के अंतर्गत बोरोबिंग ग्राम में 52 पेटी अाैर कुजू ओपी क्षेत्र से 68 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. 203 पेटी शराब जब्त की गयी है. चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि इन स्थानों पर शराब जमा करने की गुप्त सूचना मिली थी. टीम का गठन कर छापामारी की गयी.
एसपी ने बताया कि पुराने स्टॉक की शराब भी पकड़ी गयी है. इसे एक अगस्त तक सरेंडर कर देना था, लेकिन शराब व्यवसायियों ने ऐसा नहीं किया. बोरोबिंग ग्राम के एक घर से शराब जब्त की गयी है. पकड़े गये लोग खुद को शराब सिंडीकेट का सदस्य बता रहे हैं.
हरियाणा से अंतरराज्यीय गिरोह के लोग शराब ला रहे हैं. उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में शामिल रजरप्पा का एक अपराधी फरार है. पकड़े गये लोगों में बरकाकाना निवासी शिवशरण साव, झंडा चौक रामगढ़ निवासी जमुना साव, बख्तियारपुर जिला औरंगाबाद निवासी राकेश कुमार सिंह तथा कुजू निवासी अरविंद कुमार हैं.