सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण

बोकारो. सरदार वल्लभ भाई पटेल को अगर देश का पहला प्रधानमंत्री बनाया जाता, तो देश का नक्शा कुछ और होता. लेकिन, कांग्रेस ने हमेशा सरदार पटेल को दरकिनार करने की कोशिश की. इसी के तहत योग्य होने के बाद भी सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया. कई मामलों में लौह पुरुष की बात पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 7:48 AM

बोकारो. सरदार वल्लभ भाई पटेल को अगर देश का पहला प्रधानमंत्री बनाया जाता, तो देश का नक्शा कुछ और होता. लेकिन, कांग्रेस ने हमेशा सरदार पटेल को दरकिनार करने की कोशिश की. इसी के तहत योग्य होने के बाद भी सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया. कई मामलों में लौह पुरुष की बात पर अमल नहीं किया गया. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कही.

रविवार को गरगा पुल के डिवाइडर सेंटर में सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया गया. श्री नारायण बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. नारायण ने कहा : बोकारो इस्पात नगरी है, लेकिन अभी तक लौह पुरुष की मूर्ति बोकारो में नहीं लगायी गयी थी.

जबकि विभिन्न गैर राजनीतिक संगठन पिछले कई वर्षों से मूर्ति लगाने की मांग कर रहे थे. सरदार पटेल पब्लिक स्कूल- 09 के विद्यार्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version