केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, झारखंड को 1000 करोड़ का तोहफा, पांच साल में केंद्र सरकार देगी एक लाख करोड़ की योजनाएं
रांची: केंद्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर विभिन्न योजनाओं के लिए 1000 करोड़ रुपये तोहफा स्वरूप देने की घोषणा की. साथ ही कहा कि सरकार के पांच साल पूरा होने तक एक लाख करोड़ रुपये की […]
रांची: केंद्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर विभिन्न योजनाओं के लिए 1000 करोड़ रुपये तोहफा स्वरूप देने की घोषणा की. साथ ही कहा कि सरकार के पांच साल पूरा होने तक एक लाख करोड़ रुपये की योजनाएं झारखंड को दे दी जायेगी.
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री की मांग पर कचहरी से बिजूपाड़ा, पिस्का मोड़ से पलमा व बिजूपाड़ा से कुड़ू तक फोर लेन योजना की जमीन अधिग्रहण के लिए 200 करोड़ देने की घोषणा की. साथ ही कुड़ू से गढ़वा होते ही झारखंड की सीमा तक 200 किमी फोर लेन सड़क बनाने की योजना को भी मंजूरी दी.
श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर देवघर-बासुकीनाथ सड़क योजना को फोर लेन व देवघर बाइपास योजना बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसका काम 30 दिनों में शुरू हो जायेगा. पहले से इसका डीपीआर केंद्र को भेजा गया था. वहीं, रातू रोड में एलिवेटेड रोड (फ्लाई ओवर) बनाने की योजना को भी जल्द स्वीकृति देने की घोषणा की. सरकार ने तीन लेन का एलिवेटेड रोड (तीन किमी तक) बनाने की मांग की है. इस पर मंत्री ने सहमति जतायी. मंत्री ने कहा कि रांची-टाटा रोड को हर हाल में दिसंबर तक पूरा किया जायेगा. इसके लिए दिल्ली में एजेंसी को बुला कर बैठक की जायेगी. उसे राशि भी 300 करोड़ दे दी जायेगी. श्री गडकरी सोमवार को रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बातें रख रहे थे.
ब्रह्मपुत्र नदी का पानी झारखंड आयेगा
श्री गडकरी ने कहा कि अगले तीन माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पांच परियोजनाओं की शुरुआत की जायेगी. इसमें से एक परियोजना के तहत असम से निकलनेवाली ब्रह्मपुत्र नदी का पानी झारखंड, ओड़िशा, बंगाल से होते तमिलनाडु, कर्नाटक तक जायेगा. इससे बाढ़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी. हर साल बाढ़ से होनेवाले 80 हजार करोड़ रुपये के नुकसान से भी देश बचेगा.
झारखंड के कोयले से बने मिथेनॉल से चलेगी गाड़ियां
श्री गडकरी ने कहा कि अब पेट्रोल-डीजल से गाड़ी चलाने का जमाना जायेगा. पेट्रोल-डीजल बंद करो. गाड़ियां इलेक्ट्रिक से चले. झारखंड के कोयले से मिथेनॉल बनाया जायेगा. इसी मिथेनॉल से गाड़ियां चलायी जायेगी. झारखंड मिथेनॉल देनेवाला प्रमुख राज्य होगा. झारखंड के गांवों में मिथेनॉल होगा. गांवों में धान की भूसी से बायो सीएनजी तैयार होगा. यानी देश के किसान ऊर्जा तैयार करेंगे. गांवों से शहरों को ईंधन दिया जायेगा. इससे झारखंड के गांवों का विकास होगा.
रोजगार सृजन करनेवाला विकास रघुवर दास ने किया
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम रघुवर दास के नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने कहा िक झारखंड में 1000 दिनों में बेहतरीन काम हुआ है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड भ्रष्टाचार मुक्त, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, रोजगारपरक व उद्योग फ्रेंडली तथा सुव्यवस्थित राज्य बन गया है. इसके लिए उन्हें बधाई. झारखंड ने नयी ऊंचाइयों को छुआ है. यहां विकास हो रहा है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. तेजी से काम हो रहे हैं.