आजसू पार्टी: पिछड़ा वर्ग महासभा का हुआ सम्मेलन, मांगा 27 प्रतिशत आरक्षण
रांची : आजसू पार्टी के अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा 27 प्रतिशत आंदोलन के लिए संघर्ष तेज करेगा. आरक्षण का हक हासिल करने के लिए आजसू के कार्यकर्ता पंचायत तक जायेंगे. सोमवार को राजधानी में महासभा के प्रतिनिधियों का सम्मेलन हुआ. इसमें आंदोलन का खाका तैयार किया गया. 11 अक्तूबर को जिला स्तर पर न्याय […]
11 अक्तूबर को जिला स्तर पर न्याय मार्च निकाला जायेगा़ सरदार पटेल के जन्म दिवस पर 31 अक्तूबर को सभी प्रखंडों में भी न्याय मार्च होगा. सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर 15 दिसंबर से सभी पंचायतों तक पार्टी इस मुद्दे के साथ जायेगी और न्याय मार्च निकालेगी. इधर, सम्मेलन में विधायक राजकिशोर महतो ने कहा है कि सैद्धांतिक और संवैधानिक तौर से 27 प्रतिशत आरक्षण पर हमारा हक है. इसे हासिल करना ही होगा.
पार्टी इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से हर स्तर पर संघर्ष करेगी़ केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि युवाओं को नियुक्तियों तथा दाखिला में आबादी के हिसाब से आरक्षण नहीं मिल रहा है. इस मुद्दे पर आजसू युवाओं के साथ है. कार्यक्रम में हसन अंसारी, प्रदीप प्रसाद, विजय कुमार साहू, विकास राणा, दीपक कुशवाहा, वायलट कच्छप, सतीश चंद्रवंशी, प्रो विनय भरत, राजा साहनी, पार्वती देवी, प्रो रविशंकर कुशवाहा, दुर्गाचरण महतो, संतोष मेहता, रामाशीष यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, सुनील यादव, दिलीप साहू, अशोक गहलोत, माकड महतो सहित अन्य शामिल हुए़