19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में दिखेगा कैटरीना, अभिषेक व सनी लियोन का जलवा

रांची: रांची में होनेवाली प्रो कबड्डी लीग के दौरान बॉलीवुड का तड़का भी लगेगा. यहां खिलाड़ियों के साथ फिल्मी सितारों के भी आने की खबर है. सूत्रों की मानें, तो फिल्मी सितारों में अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और सनी लियोन 15 से 21 सितंबर तक होनेवाले मैचों के दौरान रांची में रहेंगे. लीग को लेकर […]

रांची: रांची में होनेवाली प्रो कबड्डी लीग के दौरान बॉलीवुड का तड़का भी लगेगा. यहां खिलाड़ियों के साथ फिल्मी सितारों के भी आने की खबर है. सूत्रों की मानें, तो फिल्मी सितारों में अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और सनी लियोन 15 से 21 सितंबर तक होनेवाले मैचों के दौरान रांची में रहेंगे. लीग को लेकर सोमवार को पटना पाइरेट्स और गुजरात टीम के खिलाड़ी रांची पहुंचे.

गुजरात टीम ने यहां के लोकल कबड्डी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास भी किया. रांची को लीग के इस सीजन के लिए पटना पाइरेट्स ने अपना होम ग्राउंड बनाया है. मेजबान टीम अपना पहला मैच यहां 15 सितंबर को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ खेलेगी.

पिंक पैंथर के मालिक हैं अभिषेक
खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 15 सितंबर से होनेवाले मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ व सनी लियोन मौजूद रहेंगे. 17 सितंबर को पिंक पैंथर्स का मैच दबंग दिल्ली के साथ है. इस दिन टीम के मालिक अभिषेक और कैटरीना टीम को चीयर करते दिखेंगे, जबकि सनी इसके बादवाले मैच में शामिल होंगी.
प्रो कबड्डी लीग के रांची में होनेवाले मैच
15 सितंबर : पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा बनाम गुजरात फार्चून. 16 सितंबर : बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटंस व पटना पाइरेट्स बनाम यूपी योद्धा. 17 सितंबर : जयपुर पिंक पैथर बनाम दिल्ली दबंग व पटना पाइरेट्स बनाम यूपी योद्धा. 18 सितंबर : रेस्ट डे. 19 सितंबर : पुणेरी पल्टन बनाम हरियाणा स्टीलर्स और पटना बनाम बेंगलुरु बुल्स. 20 सितंबर : पटना बनाम तमिल थलाइवास व जयपुर बनाम हरियाणा स्टीलर्स. 21 सितंबर : पटना पाइरेट्स बनाम यूपी योद्धा.
टीमें रांची पहुंची, गुजरात की टीम ने किया अभ्यास
सोमवार को गुजरात फॉर्चून जाइंट्स की टीम रांची पहुंची. इससे पहले पाइरेट्स के कुछ खिलाड़ी रविवार देर रात, जबकि कुछ खिलाड़ी सोमवार को रांची पहुंची. टीमों को होटल रेडिशन ब्लू में ठहराया गया है. सोमवार को ही गुजरात की टीम ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ घंटों अभ्यास किया. शाम को 4.30 बजे गुजरात की पूरी टीम अपने कोच के साथ साझा ऑफिस के बगलवाले हॉल में पहुंची, जहां कबड्डी के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं. गुजरात के खिलाड़ियों ने पहले वार्मअप किया और इसके बाद लोकल खिलाड़ियों के साथ एक मैच खेला. मंगलवार की सुबह छह बजे पटना पाइरेट्स की टीम बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में लोकल और डे-बोर्डिंग कबड्डी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेगी. बिरसा स्टेडियम में गुजरात टीम का स्वागत संजय झा और हरीश ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें