17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जन भर किसानों की धान की फसल रौंदी

अनगड़ा. विगत पांच दिनों से नवागढ़, गेतलसूद, हरातु व कुच्चु पंचायत क्षेत्र में विचरण के बाद 17 हाथियों का झुंड रविवार की रात बीसा के रास्ते राजाडेरा पंचायत क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इस क्रम में हाथियों ने पंचायत के चमघटी, रेचत, जिंतुबेड़ा, खेरवाकोचा, खिजरीटोली में करीब दर्जन भर किसानों के खेत में लगी धान […]

अनगड़ा. विगत पांच दिनों से नवागढ़, गेतलसूद, हरातु व कुच्चु पंचायत क्षेत्र में विचरण के बाद 17 हाथियों का झुंड रविवार की रात बीसा के रास्ते राजाडेरा पंचायत क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इस क्रम में हाथियों ने पंचायत के चमघटी, रेचत, जिंतुबेड़ा, खेरवाकोचा, खिजरीटोली में करीब दर्जन भर किसानों के खेत में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया. जैतुन तिग्गा का घर ध्वस्त कर अनाज चट कर गये. घटना में जैतुन व उसकी पत्नी ने चौकी के नीचे छिप कर जान बचायी.

हाथियों ने गबरियल लकड़ा के घर का दरवाजा तोड़ दिया. हाथी से प्रभावितों में चमरू कुम्हार, उजियस टोप्पो, बेबिस तिग्गा, राजेश महतो, बुधु उरांव, जंगल, बंधु, बुधुवा उरांव आदि शामिल हैं.

सोमवार को हाथी दिन भर खेरवाकोचा व सुपा के आसपास के जंगलों में जमे रहे. महिलौंग रेंजर आरके सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित टीम हाथियों को खदेड़ने में लगी है. प्रभावितों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. मुखिया मोतीराम मुंडा ने लोगों से हाथियों को उकसाने वाली हरकत नहीं करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें