दर्जन भर किसानों की धान की फसल रौंदी

अनगड़ा. विगत पांच दिनों से नवागढ़, गेतलसूद, हरातु व कुच्चु पंचायत क्षेत्र में विचरण के बाद 17 हाथियों का झुंड रविवार की रात बीसा के रास्ते राजाडेरा पंचायत क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इस क्रम में हाथियों ने पंचायत के चमघटी, रेचत, जिंतुबेड़ा, खेरवाकोचा, खिजरीटोली में करीब दर्जन भर किसानों के खेत में लगी धान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 8:12 AM
अनगड़ा. विगत पांच दिनों से नवागढ़, गेतलसूद, हरातु व कुच्चु पंचायत क्षेत्र में विचरण के बाद 17 हाथियों का झुंड रविवार की रात बीसा के रास्ते राजाडेरा पंचायत क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इस क्रम में हाथियों ने पंचायत के चमघटी, रेचत, जिंतुबेड़ा, खेरवाकोचा, खिजरीटोली में करीब दर्जन भर किसानों के खेत में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया. जैतुन तिग्गा का घर ध्वस्त कर अनाज चट कर गये. घटना में जैतुन व उसकी पत्नी ने चौकी के नीचे छिप कर जान बचायी.

हाथियों ने गबरियल लकड़ा के घर का दरवाजा तोड़ दिया. हाथी से प्रभावितों में चमरू कुम्हार, उजियस टोप्पो, बेबिस तिग्गा, राजेश महतो, बुधु उरांव, जंगल, बंधु, बुधुवा उरांव आदि शामिल हैं.

सोमवार को हाथी दिन भर खेरवाकोचा व सुपा के आसपास के जंगलों में जमे रहे. महिलौंग रेंजर आरके सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित टीम हाथियों को खदेड़ने में लगी है. प्रभावितों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. मुखिया मोतीराम मुंडा ने लोगों से हाथियों को उकसाने वाली हरकत नहीं करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version