प्रो कबड्डी लीग के रंग में रंगी रांची, तैयारियां अंतिम चरण में

रांची: प्रो कबड्डी लीग की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. टीमों का रांची आना जारी है. साथ ही टीमें बेहतर तैयारी के लिए जम कर अभ्यास कर रहे हैं. मंगलवार को होस्ट टीम पटना पाइरेट्स और गुजरात फार्च्यून जायंट्स के खिलाड़ियों ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में अभ्यास सत्र में जम कर पसीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 7:11 AM
रांची: प्रो कबड्डी लीग की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. टीमों का रांची आना जारी है. साथ ही टीमें बेहतर तैयारी के लिए जम कर अभ्यास कर रहे हैं. मंगलवार को होस्ट टीम पटना पाइरेट्स और गुजरात फार्च्यून जायंट्स के खिलाड़ियों ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में अभ्यास सत्र में जम कर पसीना बहाया.

पटना पाइरेट्स ने सुबह और शाम दोनों सत्रों में अभ्यास किया.सुबह के सत्र में गुजरात की टीम ने भी दो घंटे से ज्यादा समय तक कड़ा अभ्यास किया. दूसरी ओर यू मुंबा की टीम ने होटवार स्थित मुख्य एथलेटिक्स स्टेडियम में अभ्यास किया. मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खिलाड़ियों को देखने के लिए सुबह के सत्र में काफी संख्या में कबड्डी प्रशंसक जुटे थे. पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल आकर्षण का केंद्र थे. उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.
पटना ने रोड शो किया
सुबह के अभ्यास सत्र से समय निकाल कर पटना पाइरेट्स की टीम ने मंगलवार को रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने रिक्शे की सवारी का लुत्फ उठाया. टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपर बाजार क्षेत्र का दौरा किया. वहां कई दुकानों में गये और लोगों के बीच गिफ्ट बांटे.
लीग 15 से 21 सितंबर तक
रांची में प्रो कबड्डी लीग 15 से 21 सितंबर तक होटवार स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम शुरू होगी. इसकी तैयारियां जम कर चल रही है. स्टेडियम के बाहरी हिस्से का काम भी जारी है.

Next Article

Exit mobile version