11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मला कॉलेज को ए व रांची वीमेंस कॉलेज को मिला बी प्लस प्लस ग्रेड

रांची: निर्मला कॉलेज को नैक द्वारा ए ग्रेड दिया गया है. इस कॉलेज को पुनर्मूल्यांकन पर 3.03 सीजीपीए मिला है. वहीं, रांची वीमेंस कॉलेज को बी प्लस प्लस ग्रेड मिला है. इस कॉलेज को 2.76 सीजीपीए मिला है. दोनों कॉलेजों का निरीक्षण करने के बाद नैक ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. नैक टीम […]

रांची: निर्मला कॉलेज को नैक द्वारा ए ग्रेड दिया गया है. इस कॉलेज को पुनर्मूल्यांकन पर 3.03 सीजीपीए मिला है. वहीं, रांची वीमेंस कॉलेज को बी प्लस प्लस ग्रेड मिला है. इस कॉलेज को 2.76 सीजीपीए मिला है. दोनों कॉलेजों का निरीक्षण करने के बाद नैक ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

नैक टीम ने निर्मला कॉलेज का 28 व 29 अगस्त 2017 को निरीक्षण किया था. इस टीम में मुख्य रूप से प्रो मणिमाला दास, एफ एंड्रू, प्रो रोहिणी प्रसाद शामिल थे. निर्मला कॉलेज को पूर्व में बी प्लस ग्रेड मिला था, साथ ही कॉलेज में कुछ कमियां बतायी गयी थीं. कॉलेज प्रशासन ने इन कमियों को पूरा करने के बाद पुन: टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया. इसके बाद निर्मला कॉलेज को ए ग्रेड मिला.

वहीं, रांची वीमेंस कॉलेज का निरीक्षण नैक टीम ने 18 व 19 अगस्त 2017 को किया था. इस टीम में प्रो मीणा आर चंदावरकर, आरडब्ल्यू एलेक्जेंडर जेसुदसन, निधि शर्मा व पूनम अग्रवाल शामिल थे. टीम ने निरीक्षण के बाद कॉलेज की काफी प्रशंसा की थी. टीम ने इस कॉलेज के परिसर व विद्यार्थियों की संख्या देख कर कहा था कि इसे विवि का दर्जा मिलना चाहिए. दोनों कॉलेजों में निरीक्षण के बाद टीम ने अपनी सीलबंद रिपोर्ट संबंधित कॉलेज के प्राचार्या को सौंपी थी.

इधर, नैक द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक रांची विवि अंतर्गत केअो कॉलेज गुमला को सी ग्रेड मिला है. इसका सीजीपीए 1.85 है. इसी प्रकार झारखंड में विंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय फुसरो को बी ग्रेड (2.02 सीजीपीए), गोड्डा कॉलेज गोड्डा को बी ग्रेड (2.16 सीजीपीए) तथा आरके महिला कॉलेज गिरिडीह को बी ग्रेड (2.02 सीजीपीए) मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें