शहर के कई हिस्सों में आज बंद रहेगी बिजली
रांची. एआरपीडीआरपी योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों की वजह से कोकर फीडर 12 से शाम पांच बजे तक, नामकुम बाजार फीडर से दिन के 11 से शाम पांच बजे तक और कृष्णा पुरी फीडर से दिन के 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. राजभवन सब-स्टेशन के 11 केवी पहाड़ी व […]
रांची. एआरपीडीआरपी योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों की वजह से कोकर फीडर 12 से शाम पांच बजे तक, नामकुम बाजार फीडर से दिन के 11 से शाम पांच बजे तक और कृष्णा पुरी फीडर से दिन के 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. राजभवन सब-स्टेशन के 11 केवी पहाड़ी व रातू रोड फीडर से दिन के 11 से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी.
वहीं, नामकुम स्टेशन फीडर से बुधवार को दिन के 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में आरएपीडीआरपी योजना के तहत कार्य किया जायेगा. उधर, तुपुदाना सब-स्टेशन के सिंह मोड़ फीडर से बुधवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में लाइन मरम्मत का काम किया जायेगा.