कोतवाली थाना में हुई वार्ता, खत्म हुई सफाईकर्मियों की हड़ताल, काम पर लौटे

रांची: रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. गुरुवार से कर्मचारी पूर्व की भांति कचरे का उठाव करेंगे. इससे पहले बुधवार को सभी सफाई कर्मचारियों का जुटान मोरहाबादी मैदान में हुआ. इसके बाद सभी कर्मचारी हरमू कचरा ट्रांसफर स्टेशन को बंद कराने पहुंचे. यहां हरमू ट्रांसफर स्टेशन के सफाईकर्मी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 7:26 AM

रांची: रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. गुरुवार से कर्मचारी पूर्व की भांति कचरे का उठाव करेंगे. इससे पहले बुधवार को सभी सफाई कर्मचारियों का जुटान मोरहाबादी मैदान में हुआ. इसके बाद सभी कर्मचारी हरमू कचरा ट्रांसफर स्टेशन को बंद कराने पहुंचे. यहां हरमू ट्रांसफर स्टेशन के सफाईकर्मी भी आंदोलनकारियों के साथ हो लिए. लेकिन, एस्सेल इंफ्रा के सुपरवाइजर ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन को बंद करने से इनकार कर दिया.


मामले की जानकारी रांची नगर निगम को दी गयी. निगम ने इसकी सूचना कोतवाली थाना काे दी. इसके बाद पुलिस हरमू ट्रांसफर स्टेशन में हंगामा कर रहे सभी हड़ताली कर्मचारियों को पकड़कर थाना ले आयी. यहां थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने मोरहाबादी के सफाईकर्मी से कहा कि जिस कचरा ट्रांसफर स्टेशन में काम करते हो, वहीं पर बंदी कराओ. नेता बनने का कोशिश मत करो. दूसरे कचरा ट्रांसफर स्टेशन काे बंद मत कराआे. इस पर सफाईकर्मियों ने थाना प्रभारी से पीएफ का पैसा दिलाने की मांग की.
एक माह में पैसा खाते में डालने पर बनी सहमति
इसके बाद थाना प्रभारी ने एस्सेल इंफ्रा के पदाधिकारियों थाना बुलाया. यहां काफी देर तक बहस के बाद कंपनी और सफाईकर्मियों के बीच समझौता हुआ. एस्सेल इंफ्रा के अधिकारयों ने कहा कि कर्मचारियों का बकाया पीएफ का पैसा एक महीने के अंदर उनके खाते में जमा कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version