profilePicture

बछवाड़ा-दलसिंहसराय के चलती ट्रेन में हुई घटना, मौर्य एक्सप्रेस के दो कोच में दौड़ी करंट, मची अफरातफरी

रांची/समस्तीपुर: हटिया से गोरखपुर जा रही 15027 मौर्य एक्सप्रेस के दो कोच में करंट दौड़ गयी. इससे ट्रेन में अफरातफरी मच गयी. इसमें सवार यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचायी है. इसमें दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है. घटना बुधवार की सुबह बछवाड़ा-दलसिंहसराय के बीच चलती ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 7:28 AM
an image
रांची/समस्तीपुर: हटिया से गोरखपुर जा रही 15027 मौर्य एक्सप्रेस के दो कोच में करंट दौड़ गयी. इससे ट्रेन में अफरातफरी मच गयी. इसमें सवार यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचायी है. इसमें दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है. घटना बुधवार की सुबह बछवाड़ा-दलसिंहसराय के बीच चलती ट्रेन में हुई है. दोनों कोच इंजन के साइड के जनरल क्लास के हैं.

बछवाड़ा-दलसिंहसराय के बीच गुमटी संख्या 27 सी पर ट्रेन को रोक कर दोनों कोच के सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया. इसके बाद साठाजगत स्टेशन पर दोनों जनरल कोच की बिजली सप्लाई बंद कर कोच का गेट लॉक कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक इंजन के साइड से चौथे व पांचवें जनरल कोच में करंट आ गयी थी. इसके के बाद याित्रयों के बीच अफरातफरी मच गयी.
मच गयी चीख पुकार
जिस जनरल कोच में करंट दौड़ी, उसमें सफर कर रहे एक यात्री व्यास ने बताया कि वह देवरिया अपने घर जा रहा था. अचानक कोच के ऊपर के हिस्से से धुआं उठने लगा. वहीं ऊपर बैठे दो यात्री कांपने लगे. यात्रियों ने करंट-करंट बोलकर हल्ला शुरू कर दिया. सभी इधर-उधर भागने लगे. इतने में किसी ने ट्रेन वैक्यूम कर दिया. ट्रेन धीमा होते देख यात्री उससे कूदने लगे. इसमें कई यात्री गिरकर जख्मी हो गये. टीटीई ने सभी को समझा-बुझाकर दूसरे कोच में शिफ्ट कराया. जख्मी यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी. सभी अपने गंतव्य स्टेशनों पर उतरकर इलाज कराने गये.
तार सटने से कोच में दौड़ी थी करंट
सूत्रों की मानें, तो कोच के मेंटेनेंस में बरती जा रही लापरवाही को इस दुर्घटना का कारण माना जा रहा है. प्रथम दृष्टया बिजली का तार कोच में सटने से करंट दौड़ने की बात सामने आयी है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेन में शॉर्ट सर्किट हुआ था. हालांकि, जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा.
पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गयी है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
अतुल्य सिन्हा, डीआरएम, सोनपुर रेलमंडल

Next Article

Exit mobile version