16 घंटे में 230 हैंडसेट की बुकिंग

रांची : सैमसंग के नये स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को लांचिंग के साथ ही रांची समेत पूरे झारखंड में जबर्दस्त रिस्पांस मिला है. 16 घंटे में पूरे झारखंड में 230 हैंडसेट की बुकिंग हो चुकी है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. हैंडसेट की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. 20 सितंबर तक बुकिंग करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 7:32 AM
रांची : सैमसंग के नये स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को लांचिंग के साथ ही रांची समेत पूरे झारखंड में जबर्दस्त रिस्पांस मिला है. 16 घंटे में पूरे झारखंड में 230 हैंडसेट की बुकिंग हो चुकी है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. हैंडसेट की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. 20 सितंबर तक बुकिंग करायी जा सकेगी. 21 सितंबर से इसकी डिलिवरी शुरू होगी.
कई खूबियों से है लैस : गैलेक्सी नोट 8 कई खूबियों से लैस है. इसमें 6.3 इंच क्वाड एचडी प्लस सुपर एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें इनफिनिटी डिस्प्ले है. यह सबसे प्रीमियम डिस्प्ले होता है. पिक्चर क्वालिटी काफी प्रीमियम होती है. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा आठ मेगापिक्सल का है. फोन में आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है. ब्लैक एंड गोल्ड कलर में उपलब्ध है. बैटरी 3,300 एमएएच की है. कीमत 67,900 रुपये है.
छह जीबी रैम : इसमें छह जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. 256 जीबी तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है. इसमें ड्यूल एज स्क्रीन है. यह धूल और पानी से बेअसर है. इसमें एस पेन दिया गया है. खास बात यह है स्क्रीन ऑफ रहने के बाद भी ऊपर से काम किया जा सकता है.
प्री-बुकिंग के ऑफर : प्री-बुकिंग में खास ऑफर है. वायरलेस चार्जर के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है. एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये का कैशबैक और जियो सिम में 448 जीबी 4 जी डाटा दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version