निदेशक ने विवि में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. बैठक में विवि ने बताया कि एसपी कॉलेज दुमका व देवघर कॉलेज में द्वितीय पाली में जल्द पढ़ाई शुरू होगी. उच्च शिक्षा निदेशक ने विवि अधिकारियों ने कहा कि गत वित्तीय वर्ष में विवि के लिए स्वीकृत 14 करोड़ में से लगभग दस करोड़ रुपये लैप्स कर गये थे. इस वर्ष इस बात का ध्यान रखा जाये.
उच्च शिक्षा निदेशक ने विवि व कॉलेजों को वाइ-फाइ व ऑनलाइन नामांकन को लेकर अधिकृत एजेंसी का मदद करने को कहा. बैठक में कॉलेजों को नैक से ग्रेडिंग, नये खुलने वाले काॅलेजों के कार्य की प्रगति, कांट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन निर्धारण, शिक्षकों के प्राेन्नति समेत अन्य बिंदुओं पर विचार किया गया.