19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करे विवि व कॉलेज

रांची़: उच्च शिक्षा निदेशक ने सिदो-कान्हू विवि व कॉलेजों को पूर्व में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा है. विवि व कॉलेजों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही राशि की अगली किस्त जारी की जायेगी. उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने बुधवार को सिदो-कान्हू विवि के अधिकारियों […]

रांची़: उच्च शिक्षा निदेशक ने सिदो-कान्हू विवि व कॉलेजों को पूर्व में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा है. विवि व कॉलेजों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही राशि की अगली किस्त जारी की जायेगी. उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने बुधवार को सिदो-कान्हू विवि के अधिकारियों व कॉलेज प्राचार्यों के साथ बैठक की.

निदेशक ने विवि में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. बैठक में विवि ने बताया कि एसपी कॉलेज दुमका व देवघर कॉलेज में द्वितीय पाली में जल्द पढ़ाई शुरू होगी. उच्च शिक्षा निदेशक ने विवि अधिकारियों ने कहा कि गत वित्तीय वर्ष में विवि के लिए स्वीकृत 14 करोड़ में से लगभग दस करोड़ रुपये लैप्स कर गये थे. इस वर्ष इस बात का ध्यान रखा जाये.

विवि के लिए स्वीकृत राशि खर्च हो, इसके लिए विवि व कॉलेज जल्द से जल्द नयी योजनाओं के लिए प्रस्ताव दें. विवि के अधिकारियों ने बताया कि एसपी कॉलेज दुमका व देवघर कॉलेज की आधारभूत संरचना के विकास से संबंधित डीपीआर तैयार कर लिया गया है. नामांकन अनुपात बढ़ाने के लिए द्वितीय पाली में पढ़ाई, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से 12वीं पास छात्राओं के नामांकन के लिए अभियान चलाने को कहा गया.

उच्च शिक्षा निदेशक ने विवि व कॉलेजों को वाइ-फाइ व ऑनलाइन नामांकन को लेकर अधिकृत एजेंसी का मदद करने को कहा. बैठक में कॉलेजों को नैक से ग्रेडिंग, नये खुलने वाले काॅलेजों के कार्य की प्रगति, कांट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन निर्धारण, शिक्षकों के प्राेन्नति समेत अन्य बिंदुओं पर विचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें