शुक्ला मोहंती को वीसी बनाने के लिए अजीत जोगी ने की पैरवी
रांची: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने डॉ शुक्ला मोहंती को राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर नियुक्त करने की पैरवी की है. इसके लिए झारखंड के राज्यपाल को एक पत्र भेजा है. डॉ मोहंती फिलहाल जमशेदपुर महिला कॉलेज में प्राचार्य के पद पर पदस्थापित हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य […]
रांची: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने डॉ शुक्ला मोहंती को राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर नियुक्त करने की पैरवी की है. इसके लिए झारखंड के राज्यपाल को एक पत्र भेजा है. डॉ मोहंती फिलहाल जमशेदपुर महिला कॉलेज में प्राचार्य के पद पर पदस्थापित हैं.
उल्लेखनीय है कि राज्य के चार विवि में कुलपति और एक प्रति कुलपति का पद रिक्त है. विनोबा भावे विवि में कुलपति और प्रति कुलपति, सिदो कान्हू, नीलांबर-पीतांबर और कोल्हान विवि में कुलपति का पद रिक्त है. इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. आचार संहिता लागू होने की वजह से नियुक्ति के मामले में चुनाव आयोग की राय मांगी गयी है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में डॉ मोहंती ने भी अपना आवेदन दिया था.
ये है पैरवी पत्र में
आदरणीय राज्यपाल महोदय,
डॉ (श्रीमती) शुक्ला मोहंती, प्राचार्य ‘ दि ग्रेजुएट स्कूल,कॉलेज फॉर वीमेन, जमशेदपुर का बायोडाटा मूलत: संलगA है. उनके द्वारा वाइस चांसलर के पद पर नियुक्ति दिलवाये जाने हेतु आग्रह किया गया है. कृपया डॉ मोहंती को झारखंड राज्य के अंतर्गत किसी भी शासकीय विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर पद पर नियुक्ति दिलवाये जाने हेतु अनुशंसा सहित पत्र प्रेषित.