निर्णय लेने से पहले सोच विचार लें : डॉ सुनील केलेब

रांची: गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज के सभागार में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इसमें 10 विद्यार्थियों को डिप्लोमा का प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि, रेव्ह डॉ सुनील केलेब ने कहा कि आदिवासी जीवनशैली विश्व का मार्गदर्शन कर सकती है. समानता, सामूहिकता की भावना, जैसी बातों से ही यह दुनिया खुशहाल बन सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 7:58 AM

रांची: गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज के सभागार में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इसमें 10 विद्यार्थियों को डिप्लोमा का प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि, रेव्ह डॉ सुनील केलेब ने कहा कि आदिवासी जीवनशैली विश्व का मार्गदर्शन कर सकती है. समानता, सामूहिकता की भावना, जैसी बातों से ही यह दुनिया खुशहाल बन सकती है.

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले अच्छी तरह सोच- विचार जरूरी है. समारोह में मॉडरेटर बिशप नेल्सन लकड़ा, बिशप बीबी बास्के, बिशप जोलेन मार्शल तोपनो, बिशप अमृत जय एक्का, बिशप सीडी जोजो, बिशप याकूब सोरेंग, प्राचार्य रेव्ह मनमसीह एक्का, एलियाजर तोपनो, रेव्ह निरल बागे आदि उपस्थित

इनको मिला प्रमाण पत्र : अजय कुमार (जीइएलसी), आनंद अनुकरण कंडुलना (सीएनआइ) , विशेश्वर हांसदा (जीइएल), ममता बिलुंग (जीइएल), मनोहर कंडुलना (जीइएल), रवि हेमंत हंस (जीइएल), सैहुन तोपनो (जीइएल), सुरालीन गुड़िया (जीइएल), सुसारेन डुंगडुंग (जीइएल) और जयराम मरांडी (जीइएल चर्च).

Next Article

Exit mobile version