रांची: चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के दौरान काले धन पर रोक लगाने के लिए उठाये गये कड़े कदमों से व्यापारी परेशान हैं. 50 हजार रुपये से ज्यादा की राशि ले जाने पर रोक है. यदि कोई राशि ले भी जा रहा है, तो उसके पास पर्याप्त कारण व सबूत होने चाहिए तभी इससे ज्यादा राशि ले-लेजा सकता है.
इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कपड़ा मंडी थोक व्यापारियों की नकद बिक्री पर पड़ा है. अभी लगन को लेकर अच्छी बिक्री रहती है. छोटे दुकानदार भी अच्छी बिक्री कर लेते हैं.
राजधानी के दुकानदारों ने बताया कि कुल बिक्री में 40 प्रतिशत नकद बिक्री होती है. यह अभी बुरी तरह प्रभावित है. इसके अलावा दूसरे जिलों के व्यापारियों से तकादा का काम भी ठप है. पैसे पकड़ा न जायें इस डर से व्यापारी तकादा करने अपने स्टाफ को नहीं भेज पा रहे हैं.
छोटे व्यापारी अभी खरीदारी करने नहीं आ पा रहे है. इस कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है. लगन की बिक्री ठप हो गयी है.
पंकज पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष
झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ