22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएलकर्मी के पास से 4.63 लाख रुपये बरामद

रांची: पुलिस के गुरुवार की सुबह खलारी के चूरी के पास से 4,63, 500 रुपये के साथ सीसीएल कर्मी अनिल चौबे को हिरासत में मिला. पूछताछ के बाद शाम में पीआर बांड पर उन्हें छोड़ दिया गया. अनिल रुपये के वैध होने के संबंध में पुलिस के पास कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. अनिल […]

रांची: पुलिस के गुरुवार की सुबह खलारी के चूरी के पास से 4,63, 500 रुपये के साथ सीसीएल कर्मी अनिल चौबे को हिरासत में मिला. पूछताछ के बाद शाम में पीआर बांड पर उन्हें छोड़ दिया गया. अनिल रुपये के वैध होने के संबंध में पुलिस के पास कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. अनिल चौबे वर्तमान में चूरी में रहते हैं, लेकिन वह मूल रूप से टंडवा के रहनेवाले हैं. पुलिस ने अनिल चौबे के पास से बरामद रुपये को जब्त कर कर जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया है. अब आयकर विभाग के अधिकारी रुपये के स्रोत के बारे में पता लगायेंगे. जांच में रुपये के अवैध होने या कोई दूसरी बात सामने आने पर पुलिस अनिल चौबे पर कार्रवाई करेगी.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लेवी के रुपये को उग्रवादियों तक पहुंचाने जा रहा है. कथित व्यक्ति उग्रवादियों का समर्थक है. इस सूचना पर खलारी डीएसपी पुरुषोतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ.

टीम ने चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को चूरी के पास रोका. तलाशी के क्रम में उसकी बाइक की डिक्की से रुपये का बंडल बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. जांच में क्रम में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनिल चौबे बताते हुए खुद को सीसीएल कर्मी बताया.

रुपये के संबंध में पूछताछ करने पर पहले उसने बताया कि बैंक से रुपये लोन पर निकाले हैं. पुलिस ने जब इससे संबंधित पेपर प्रस्तुत करने को कहा, तब वे पेपर नहीं प्रस्तुत कर सके. इसके बाद वह रुपये के वैध होने के संबंध में तरह-तरह के बहाने बनाने लगे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरंभिक जांच में बरामद रुपये लेवी के रूप में पहुंचाये जाने या अनिल चौबे के किसी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने नहीं आयी. इसलिए फिलहाल उन्हें मामले में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. रुपये के संबंध में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्र कर ही है. जांच में अगर अनिल चौबे की भूमिका किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने की आती है, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें