एचइसी में इस वर्ष 65 फीट का हाेगा रावण
रांची : विजयी दशमी समारोह समिति, सेक्टर दाे के द्वारा इस वर्ष पहली बार रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला दहन किया जायेगा. समिति के कमल ठाकुर ने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 1968 से विजयी दशमी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पिछले वर्ष तक समिति द्वारा रावण व कुंभकरण का ही पुतला […]
रांची : विजयी दशमी समारोह समिति, सेक्टर दाे के द्वारा इस वर्ष पहली बार रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला दहन किया जायेगा. समिति के कमल ठाकुर ने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 1968 से विजयी दशमी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पिछले वर्ष तक समिति द्वारा रावण व कुंभकरण का ही पुतला जलाया जाता था.
इस वर्ष से रावण का पुतला 65 फीट, कुंभकरण का पुतला 60 फीट व मेघनाथ का पुतला 55 फीट का जलाया जायेगा. आरा से आतिशबाजी करनेवाली टीम को आमंत्रित किया गया है. वहीं, पुतला बनाने का कार्य जगन्नाथपुर क्लब में शुरू कर दिया गया हैै.
रामलीला की जगह दिखाया जायेगा रामायण
विजयी दशमी समारोह समिति, सेक्टर दो के द्वारा इस वर्ष रामलीला का आयोजन नहीं किया जायेगा. रामलीला की जगह बड़ा पर्दा पर रामायण दिखाया जायेगा. रामानंद सागर के सीडी से रामायण दिखाया जायेगा. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि फंड की कमी के कारण रामलीला का आयोजन नहीं किया जा रहा है. रामायण 21 सितंबर से शुरू होगा, जो 29 सितंबर तक चलेगा. फंड के अभाव में पूर्व में भी प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े पर्दे पर रामायण दिखाया जा चुका है. समिति द्वारा वर्ष 1968 से ही दिल्ली कैंटीन मैदान, सेक्टर दो में रामलीला का आयोजन होता रहा है.