कौशल विकास पर ज्यादा ध्यान दें युवा: नवीन

रांची: आइटीअाइ परिसर में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़े रोजगार मेला में गुरुवार को 35 कंपनियां पहुंचीं. यहां 436 युवाअों का चयन अलग-अलग कंपनियों में नियुक्तियों के लिए किया गया. वहीं, 500 युवाअों के नाम शॉर्ट लिस्ट किये गये. नियुक्ति के लिए इनके चयन की प्रक्रिया की जा रही है. श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की अोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 7:41 AM
रांची: आइटीअाइ परिसर में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़े रोजगार मेला में गुरुवार को 35 कंपनियां पहुंचीं. यहां 436 युवाअों का चयन अलग-अलग कंपनियों में नियुक्तियों के लिए किया गया. वहीं, 500 युवाअों के नाम शॉर्ट लिस्ट किये गये. नियुक्ति के लिए इनके चयन की प्रक्रिया की जा रही है. श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की अोर से यहां रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. मेला शुक्रवार को भी जारी रहेगा.

मेला में मुख्य रूप से हटिया विधायक नवीन जायसवाल व कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम उपस्थित हुए. श्री जायसवाल ने युवाअों से कहा कि वे स्किल डेवलपमेंट पर ज्यादा ध्यान दें. सरकार मुफ्त में स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दे रही है.

डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना बड़ी बात है. झारखंड में बेरोजगारी की समस्या बड़ी है, पर रोजगार का दिन आ गया है. यहां के युवाअों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. रोजगार मेला अच्छी पहल है. मौके पर शबनम तिर्की, तरुण कुमार, कृष्ण कांत रवि, तन्मय कुमार, प्रिया सुमन सहित अन्य को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मेला में सुजुकी, आनंद ग्रुप, रिलायंस, रेडिशन ब्लू होटल, उषा मार्टिन, आर्किड हॉस्पीटल, बाबा इंफोटेक सहित अन्य कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है. मौके पर उप निदेशक राजेश एक्का, सहायक निदेशक पीके झा, सहायक निदेशक एसके सिंह, साधु शरण, नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार व पदमा कुमारी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version