डॉक्टरों के ठिकानों से तीन करोड़ से अधिक नकद मिले
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार सुबह नौ बजे डॉ केके एंड फैमिली के बोकारो और कोलकाता स्थित सर्जी इंफर्टिलिटी सेंटर समेत 13 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. छापामारी में तीन करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि मिली है. दर्जन भर से अधिक बैंक खाते और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. आयकर […]
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार सुबह नौ बजे डॉ केके एंड फैमिली के बोकारो और कोलकाता स्थित सर्जी इंफर्टिलिटी सेंटर समेत 13 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. छापामारी में तीन करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि मिली है. दर्जन भर से अधिक बैंक खाते और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. आयकर के अपर निदेशक प्रणब कुमार कोले के निर्देश पर बोकारो में छह और कोलकाता में सात ठिकानों पर छापामारी की गयी. छापामारी शनिवार तक चलने की संभावना है.
डॉक्टर कमल कुमार दास का है सर्जी सेंटर : बोकारो के डॉक्टर कमल कुमार दास सर्जी इंफर्टिलिटी सेंटर के कर्ता-धर्ता हैं. Âबाकी पेज 19 पर