10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला : कोर्ट में हाजिर हुए लालू

रांची. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद शुक्रवार को चारा घोटाला से जुड़े आरसी 64ए/96 मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में हाजिर हुए. आज मामले में बचाव पक्ष की अोर से रिचर्ड अमरेंद्र विश्वास (तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के चीफ सिक्युरिटी अफसर) की गवाही दर्ज की गयी. रिचर्ड ने अपनी […]

रांची. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद शुक्रवार को चारा घोटाला से जुड़े आरसी 64ए/96 मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में हाजिर हुए. आज मामले में बचाव पक्ष की अोर से रिचर्ड अमरेंद्र विश्वास (तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के चीफ सिक्युरिटी अफसर) की गवाही दर्ज की गयी. रिचर्ड ने अपनी गवाही में बताया कि लालू प्रसाद को जेड प्लस की सुरक्षा दी गयी थी. उनके कहीं आने-जाने की सूचना स्पेशल ब्रांच सहित अन्य संबंधित कार्यालयों को दी जाती थी. इस दौरान सीबीआइ के अधिवक्ता ने भी रिचर्ड अमरेंद्र विश्वास से सवाल पूछे. गौरतलब है कि आरसी 64ए/96 देवघर कोषागार से 89.24 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित मामला है.

उत्पाद विभाग का छापा, दो गिरफ्तार रांची. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की रांची की छापेमारी जारी है. शुक्रवार को डाेरंडा के घाघरा नीचे टोली और कांके के कदमा में छापेमारी की गयी. इस दौरान कदमा से दो लोगों करमा मुंडा और सुभाष मुंडा को गिरफ्तार किया गया. वहां से 90 किलो जावा महुआ और 10 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. वहीं घाघरा टोली से 900 किलो जावा महुआ मिला. सभी को उत्पाद टीम ने नष्ट कर दिया. घाघरा से बरामदगी मामले में महेश लकड़ा को आरोपी बनाया गया है. दोनों ही मामले में उत्पाद विभाग द्वारा अलग-अलग मामला दर्ज किया जायेगा. तारा शाहदेव के घर में घुसनेवाले जेल भेजे गये रांची. राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव के घर में घुस कर हमला करने के आरोपी अाशीष सिंह, अमित कुमार वर्मा व अाशुतोष शशांक को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. उन पर तारा शाहदेव के भाई द्ववेद शाहदेव ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अाशीष सिंह बरियातू, जोड़ा तालाब के समीप रहता है और तारा शाहदेव के पूर्व पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल अंसारी का भगना है़, जबकि अमित कुमार वर्मा व आशुतोष शशांक आशीष सिंह का मित्र है. अमित व अाशुतोष पटना के रहनेवाले हैं. तीनों गुरुवार की रात एक बुलेट से किशोरगंज चौक स्थित तारा शाहदेव के घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान तारा शाहदेव के रिश्तेदारों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी थी. बाद में तीनों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया. बिट्टू सिंह उर्फ नेपाली हिरासत में रांची. किशोरगंज चौक के समीप स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान शिव एजेंसी में गोली चलाने का मुख्य आरोपी बिट्टू सिंह उर्फ नेपाली को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को शिव एजेंसी में मोबाइल खरीदने के दौरान विवाद हुआ था, उसी के कारण बिट्टू सिंह उर्फ नेपाली और उसके दोस्तों ने दुकान में तीन राउंड गोली चलायी थी. इस मामले में पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत में लिया था़ उनके दोस्तों से ही पुलिस को बिट्टू सिंह की जानकारी मिली और उसे हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है़ प्रदूषण जांच केंद्र का नहीं था लाइसेंस, एक हिरासत में रांची. कचहरी चौक स्थित लक्ष्मी पैलेस की दुकान संख्या-तीन में बिना लाइसेंस के प्रदूषण जांच केंद्र संचालित किया जा रहा था. एमवीआइ शाहनबाज व डीटीओ नागेंद्र पासवान ने वहां छापेमारी की. वहां से मारुति वैन (प्रदूषण जांच केंद्र मशीन सहित) को जब्त करने के अलावा मशीन चलानेवाले शशि मछुआ को हिरासत में लिया गया है. साथ ही बिना लाइसेंस के प्रदूषण जांच केंद्र संचालित करनेवाले संचालक विजय कुमार व पंकज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ अरगोड़ा सीओ के नाम पर चेक मांगनेवाले पर केस रांची. अरगोड़ा पुलिस ने अरगोड़ा सीओ वंदना कुमारी के नाम पर जमीन का काम कराने के एवज में ब्लैंक चेक मांगने के आरोपी शेखर कुमार के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया. अरगोड़ा पुलिस के अनुसार शेखर कुमार ने अरगोड़ा सीओ के नाम पर आशीष तिग्गा से ब्लैंक चेक मांगा था. इस मामले की जानकारी सीओ वंदना कुमार को मिली थी. तब उन्होंने गुरुवार को इसकी लिखित शिकायत की थी. पैसा लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की, मामला दर्ज रांची. पुंदाग ओपी में शुक्रवार को महिला सरिता देवी की शिकायत पर सामू प्रमाणिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में सामू पर चार लाख रुपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने का आरोप है. पुलिस के अनुसार महिला के पिता कृष्ण ठाकुर ने जीवित रहते पत्नी के नाम पर एक जमीन का एग्रीमेंट कराया था. लेकिन कृष्णा ठाकुर की मौत के बाद जब उनकी पत्नी आरोपी से कहने लगी कि वह जमीन की रजिस्ट्री कर दे, तब आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया. आरोपी महिला के बेटे के नाम पर रजिस्ट्री करना चाहता था. लेकिन उनका पुत्र नाबालिग है. महिला का कहना है कि उसके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री होने से सिर्फ एक रुपये शुल्क लगेगा. लेकिन आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री महिला के नाम कराने से इनकार कर दिया. नियुक्ति घोटाला : कर्मियों को धमकी मामले में सनहा रांची. विधानसभा में नियुक्ति और प्रोन्नति घोटाले की जांच कर रहे चार कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाने में शिकायत दर्ज की गयी. धमकी देने का आरोप सुरेश कुमार रजक पर है. वह विधानसभा में अवर सचिव के पद पर हैं. पुलिस सनहा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें