बारिश में भी जमे रहे विद्यार्थी, विवि प्रशासन मौन

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. बारिश की बावजूद विद्यार्थी विवि के मुख्य द्वार के दोनों ओर जमे रहे. धरना दे रहे विद्यार्थी पोस्टर व बैनर के सहारे बारिश से बचते रहे. लॉ विवि प्रशासन अब तक मौन है. विद्यार्थियों का धरना खत्म हो, इस दिशा में किसी प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 12:00 AM

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. बारिश की बावजूद विद्यार्थी विवि के मुख्य द्वार के दोनों ओर जमे रहे. धरना दे रहे विद्यार्थी पोस्टर व बैनर के सहारे बारिश से बचते रहे. लॉ विवि प्रशासन अब तक मौन है. विद्यार्थियों का धरना खत्म हो, इस दिशा में किसी प्रकार की पहल विवि प्रशासन की ओर से अब तक नहीं की गयी है. 14 सितंबर को देर शाम जिला प्रशासन की ओर से गेट का ताला खुलवाया गया. साथ ही विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये तंबू भी हटा दिये गये. बावजूद इसके सारे विद्यार्थी पूरी रात खुले आसमान में बाहर बैठे रहे. शुक्रवार को भी देर शाम तक सारे विद्यार्थी नियमित कुलपति व रजिस्ट्रार की नियुक्ति व प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी व सहायक रजिस्ट्रार डॉ एमआरएस मूर्ति को तत्काल हटाया जाने मांगों को लेकर विवि के बाहर धरना दे रहे हैं. धरना में लगभग 300 से 400 विद्यार्थी शामिल हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि तीन माह पूर्व भी आंदोलन किया गया था. उस वक्त प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि 15 दिनों में विवि में बदलाव दिखेगा. साथ ही तीन माह के अंदर सारी चीजें बदल जायेंगी. पर पांच माह गुजर गये, अब तक कुछ नहीं हुआ. सारी चीजें जस की तस हैं.

Next Article

Exit mobile version