वेटनरी कॉलेज में 18 से प्रथम बैच की कक्षाएं शुरू की जायेंगी
बिरसा कृषि विवि अंतर्गत रांची वेटनरी कॉलेज में अनिश्चितकालीन बंदी (साइन डाइ) अांशिक रूप से समाप्त कर दी गयी है. 18 सितंबर से कक्षाएं आरंभ होंगी. कुलपति डॉ पी कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवार को वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है. निर्णय के मुताबिक प्रथम […]
बिरसा कृषि विवि अंतर्गत रांची वेटनरी कॉलेज में अनिश्चितकालीन बंदी (साइन डाइ) अांशिक रूप से समाप्त कर दी गयी है. 18 सितंबर से कक्षाएं आरंभ होंगी. कुलपति डॉ पी कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवार को वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है. निर्णय के मुताबिक प्रथम चरण में सत्र 2017-18 वेटनरी, डेयरी अौर फिशरी के प्रथम बैच तथा बीवीएससी पुराने बैच (2012-13) के नौवें सेमस्टर व सातवें सेमेस्टर की ही कक्षाएं 18 सितंबर (सोमवार) से आरंभ होंगी. अन्य बैच के लिए पठन-पाठन पर निर्णय 18 सितंबर को दिन में स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जायेगा. वैसे विद्यार्थी जो दूर-दराज क्षेत्रों के हैं, उन्हें वर्तमान में रहने व ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. वे लोग अपनी ठहराव व्यवस्था के लिए वेटनरी डीन से संपर्क कर सकते हैं. दूर-दराज के विद्यार्थियों को ठहराने के लिए वेटनरी डीन को जिम्मेवारी दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि वेटनरी कॉलेज के विद्यार्थी केवीके की नियुक्ति में वेटनरी के विद्यार्थियों को शामिल करने को लेकर चार सितंबर से वेटनरी कैंपस में धरना दे रहे थे. विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज में पठन-पाठन सहित कार्यालय कामकाज ठप करा दिये जाने तथा हंगामा को देखते हुए विवि प्रशासन ने 13 सितंबर को अनिश्चितकालीन बंद करते हुए दोपहर दो बजे तक हॉस्टल खाली करा दिया था. वहीं, प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से 14 सितंबर को हॉस्टल खाली कराया गया. पूरे परिसर में पुलिस बल की तैनाती करायी गयी. हॉस्टल से निकले कई छात्र-छात्राएं अपने-अपने घर गये, जबकि कई विद्यार्थी सड़क पर ही रात गुजारी. 14 सितंबर को छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के प्रधान सचिव से मिल कर वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया. छात्र राजभवन के समक्ष धरना पर भी बैठे. इस धरना में विधायक अमित महतो ने भी कुछ देर तक विद्यार्थियों का साथ दिया व विवि के कुलपति से बात की.
कुलपति के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सस्य विज्ञान अौर कृषि वानिकी विषय के वैज्ञानिकों के चयन के लिए चार सितंबर को लिये गये साक्षात्कार को रद्द किया जाता है. बताया गया कि इस तिथि में विवि कैंपस में अशांति का माहौल रहने के कारण कई उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल नहीं हो सके. अब इन पदों के लिए फिर से साक्षात्कार लिया जायेगा. जिसकी तिथि की घोषणा कर सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जायेगा. वहीं, कृषि विज्ञान केंद्रों के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान तथा विभिन्न विषयों के वैज्ञानिक पदों के लिए चयन की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के जारी रहेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि केवीके प्रक्षेत्र प्रबंधक अौर कार्यक्रम सहायक प्रयोगशाला तकनीशियन के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति नहीं होगी. अब इन पदों पर सक्षम प्राधिकर द्वारा केवल नियमित आधार पर ही नियुक्ति की जायेगी. बैठक में अधिकारियों को विवि परिसर में अंतर संकाय छात्र-छात्राअों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया.