चुनाव जीतना है, तो नवंबर तक दुरुस्त करें व्यवस्था
रांची.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन 2019 को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों को टॉस्क दिया है. कहा कि चुनाव जीतना है, तो हर हाल में नवंबर तक व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा. 20 लाख सदस्यों के सत्यापन नहीं होने पर नाराजगी जतायी. कहा कि जब यहां 42 लाख सदस्य बने हैं, तो […]
रांची.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन 2019 को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों को टॉस्क दिया है. कहा कि चुनाव जीतना है, तो हर हाल में नवंबर तक व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा. 20 लाख सदस्यों के सत्यापन नहीं होने पर नाराजगी जतायी. कहा कि जब यहां 42 लाख सदस्य बने हैं, तो सिर्फ 22 लाख का ही सत्यापन क्यों हो पाया? प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच लोगों की टीम लगाकर सत्यापन का काम पूरा किया जाये. हर हाल में बूथ कमेटी को क्रियाशील बनायें. श्री शाह ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ में 10 नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जाये. पुराने सदस्यों को भी जोड़ें. पार्टी की ओर से निर्धारित छह कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर पहुंचायें. 10 अक्तूबर तक प्रत्येक मंडल में कार्यसमिति की बैठक पूरी कर ली जाये. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति से लेकर मंडल कार्यसमिति की बैठक के लिए समय निर्धारित है. यह बैठक हर तीन माह के बाद होती है. ऐसे में सुनिश्चित किया जाये कि मंडल कार्यसमिति की बैठक नियमित हो. श्री शाह ने जिलाध्यक्षों से संगठन की ओर से चलाये जा रहे कार्यों की जानकारी ली, जिस पर कई जिलाध्यक्ष उनके सवाल का जवाब नहीं दे पाये. बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा 26 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष और कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद थे.