राहुल बाबा आप अमेरिका से हमसे सवाल पूछते हैं, हम ताे जवाब देने झारखंड आये हैं : अमित शाह
रांची : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी ली. रांची के हरमू मैदान में आयोजित गरीब कल्याण मेला को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा अमेरिका से हमसे सवाल पूछते हैं कि हमने क्या किया, […]
रांची : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी ली. रांची के हरमू मैदान में आयोजित गरीब कल्याण मेला को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा अमेरिका से हमसे सवाल पूछते हैं कि हमने क्या किया, हम तो जवाब देने झारखंड आये हैं. उन्होंने कहा कि आपने जीतना दिया उससे तीन गुना हमने दिया है. अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा आपकी चार पीढ़ियों ने काम किया और आप उनके काम का हिसाब दें.
अमित शाह ने कहा कि झारखंड को अटलजी ने बनाया है और मोदीजी संवारेंगे. उन्होंने कहा कि मोदीजी हर मोर्चे पर झारखंड के साथ हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए चट्टान की तरह साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास को अच्छे काम के लिए अमित शाह ने संगठन की ओर से और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता की ओर से बधाई दी और सरकार के 1000 दिन पूरे होने को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दीं.
JHARKHAND : रांची हरमू मैदान से अमित शाह का भाषण… देखें LIVE VIDEO
अमित शाह ने कहा कि आज झारखंड गुजरात के बाद सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य है. उन्होंने कहा कि यहां की जीडीपी 8.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ रुपये आदिवासी भाइयों को दिये गये हैं.अमितशाह ने कहा कि हमारीसरकार का लक्ष्यझारखंड के विकसित राज्य बनानाहै. अमित शाह देश के 110 दिनों की यात्रा कीक्रममें झारखंड के दौरे पर आये हैं. वे हर राज्यकातीन-तीनदिन का दौरा कर रहे हैं. गरीब कल्याण मेला में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.