RANCHI : लॉ विवि में पांचवें दिन भी जारी रहा धरना…जाने क्या है इनकी मांगें
रांची : नियमित कुलपति व रजिस्ट्रार की नियुक्ति मामले को लेकर लॉ विवि के विद्यार्थियों का धरना पांचवें दिन शनिवार को भी जारी रहा. इधर, विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों से आंदोलन वापस लेने की अपील की है. विवि के लगभग 400 से 500 विद्यार्थी धरना पर पिछले 12 सितंबर से बैठे हुए हैं. विद्यार्थियों का […]
रांची : नियमित कुलपति व रजिस्ट्रार की नियुक्ति मामले को लेकर लॉ विवि के विद्यार्थियों का धरना पांचवें दिन शनिवार को भी जारी रहा. इधर, विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों से आंदोलन वापस लेने की अपील की है. विवि के लगभग 400 से 500 विद्यार्थी धरना पर पिछले 12 सितंबर से बैठे हुए हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि पिछले पांच माह से विवि में कुछ बदलाव नहीं हुआ. विद्यार्थियों ने शिक्षक नियुक्ति मामले पर भी सवाल उठाया है.
क्या है मांगें
नियमित कुलपति व रजिस्ट्रार की नियुक्ति हो
प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी व सहायक रजिस्ट्रार डॉ एमआरएस मूर्ति को तत्काल हटाया जाये
रजिस्ट्रार इंचार्ज डॉ के श्यामला के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई हो