21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 20 फरवरी से होगी आठवीं बोर्ड की परीक्षा, प्रथम चरण में होगी 62 मदरसों की जांच

निर्णय. जैक की परीक्षा समिति की बैठक रांची : राज्य में आठवीं बोर्ड की परीक्षा 20 फरवरी 2018 से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन ऑनलाइन होगा. यह निर्णय शनिवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा समिति की हुई […]

निर्णय. जैक की परीक्षा समिति की बैठक
रांची : राज्य में आठवीं बोर्ड की परीक्षा 20 फरवरी 2018 से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन ऑनलाइन होगा. यह निर्णय शनिवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा समिति की हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने की.
दिसंबर में सेंटअप टेस्ट लिया जायेगा. सेंटअप टेस्ट विद्यालय स्तर पर लिया जायेगा. टेस्ट में सफल परीक्षार्थी को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा फॉर्म जनवरी में जमा होगा. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति द्वारा किया जायेगा. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के संबंध में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
परीक्षा छह विषय की होगी. जिसमें 80 अंक की लिखित व 20 अंक की आंतरिक परीक्षा होगी. आंतरिक परीक्षा संबंधित विद्यालय द्वारा ली जायेगी. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. लिखित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. जैक द्वारा परीक्षा को लेकर कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा.
आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा नियमावली भी तैयार की जायेगी. नियमावली तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मैट्रिक के रिजल्ट में सुधार के लिए वर्ष 2018 से आठवीं में बोर्ड परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया है. परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दी गयी है. परीक्षा समिति के निर्णय को अब जैक बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष फूल सिंह, परीक्षा समिति के सदस्य वासुकी यादव, अजय कुमार गुप्ता, डॉ प्रसाद पासवान, परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार उपस्थित थे.
आलिम-फाजिल परीक्षा नहीं लेने की स्वीकृति
मदरसा में आलिम व फाजिल की परीक्षा नहीं लेने के प्रस्ताव को जैक की परीक्षा समिति ने स्वीकृति दे दी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2018 में मदरसा की परीक्षा में आलिम-फाजिल की परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है.
इस वर्ष इसके लिए विद्यार्थियों का पंजीयन नहीं किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि झारखंड एकेडिमक काउंसिल इंटर स्तर तक की परीक्षा लेने के लिए ही अधिकृत हैं. आलिम-फाजिल की परीक्षा विवि स्तर की है. इस कारण जैक ने अब दोनों परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है.
प्रथम चरण में होगी 62 मदरसों की जांच
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राज्य के गैर अनुदानित 590 मदरसों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मान्यता समिति की शनिवार को हुई बैठक में जांच शुरू करने को स्वीकृति दी गयी. जांच कमेटी में संबंधित प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक व जैक बोर्ड के दो सदस्यों को रखा गया है. मदरसाें की जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी की जायेगी. कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें