झारखंड : अपहृत तीन छात्रों की तलाश में पटना पहुंची रांची पुलिस

छात्रों की तलाश में पुलिस की छापेमारी शुरू रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के साईं कॉलोनी निवासी भाजपा नेता मदन सिंह के पुत्र शिवम सिंह, उनके मौसेरे भाई के पुत्र गौरव सिंह और पावर हाउस चौक निवासी सैंकी की तलाश में रांची पुलिस की एक टीम पटना गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रांची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 7:42 AM
छात्रों की तलाश में पुलिस की छापेमारी शुरू
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के साईं कॉलोनी निवासी भाजपा नेता मदन सिंह के पुत्र शिवम सिंह, उनके मौसेरे भाई के पुत्र गौरव सिंह और पावर हाउस चौक निवासी सैंकी की तलाश में रांची पुलिस की एक टीम पटना गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रांची पुलिस की टीम को लालपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना भेजा गया है. रांची पुलिस की टीम ने वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुछ बिंदुओं पर जानकारी एकत्र करने के बाद तीनों बच्चों को बरामद करने और अपहरण के आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
खबर लिखे जाने तक तीनों बच्चों के बरामद होने या अपहरण के मामले में किसी अपराधी के पकड़े जाने की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है. इधर, टीम के पटना पहुंचने के संबंध में पूछे जाने पर बच्चों को तलाशने के लिए गठित एसआइटी की मॉनिटरिंग कर रहे ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने कहा उन्हें टीम के पटना पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है. इधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों छात्रों के अपहरण मामले में इसके लिंक पटना से भी जुड़े हैं. इससे संबंधित कुछ तकनीकी सूचनाएं प्राप्त हुई थी. इसी आधार पर रांची पुलिस की टीम को पटना भेजा गया है.
उल्लेखनीय है कि तीनों छात्र गत पांच सितंबर से लापता हैं. छह सितंबर को जब मदन सिंह के पुत्र की कार लावारिस अवस्था में नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग से मिली. तब तीनों छात्रों के अपहरण का संदेह परिजनों को हुआ. इस घटना के बाद छात्रों के अपहरण को लेकर नगड़ी थाना में केस दर्ज किया गया. इस मामले में पूर्व में परिजनों से छात्रों को मुक्त करने के लिए 20 करोड़ रुपये फिरौती मांगने की बात भी सामने आ चुकी है.
अनुसंधान के दौरान पुलिस अभी तक विभिन्न आपराधिक गिरोह की संलिप्तता पर जांच कर चुकी है. 500 से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबर की जांच की जा चुकी है. विभिन्न स्थानों में छापेमारी करने के साथ ही कुछ लोगों को मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ भी हो चुकी है. इसके बावजूद पुलिस को तीनों छात्रों को बरामद करने में सफलता हाथ नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version